Stocks to buy: अगस्त के महीने में बाजार में जिस तरह का मूवमेंटम देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.  एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि बाजार में अब तेजी दिखाई नहीं देती. सभी निवेशकों को अपना प्रॉफिट प्रोटेक्ट करके चलना है. बाजार में 10500-10200 तक के निफ्टी के टारगेट हैं. तो खरीदारी से पहले ध्यान रखें कि कहां निवेश करना हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में रहेगा उतार-चढ़ाव

इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन का मानना है कि अगस्त का महीने थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. डाउनसाइड मूवमेंट ज्यादा दिखाई दे सकता है. अगर निवेशक या ट्रेडर्स हेज कर सकते हैं तो हेज करें, नहीं तो प्रॉफिट बुक करके निकल जाएंगे. क्योंकि, बाजार में अब बियर फैक्टर हावी रह सकता है.

आज के लिए बाजार की दो कॉल्स

Ashok Leyland

SBI life Fut

Ashok Leyland

सलाह - खरीदें

खरीदें - 50 रुपए 

स्टॉपलॉस - 48.75 रुपए 

टारगेट प्राइस - 53.50/55 रुपए 

SBI life Fut

सलाह - शॉर्ट कॉल

प्राइस - 884.35

टारगेट - 856

स्टॉपलॉस - 919

क्यों करें खरीदारी/बिकवाली

इस शेयर में करें खरीदारी. इसके नंबर्स काफी अच्छे आए हैं. अशोक लैलेंड में निवेशक 48.75 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. इसके अलावा निवेशकों को SBI life Fut में शॉर्ट करना है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैसा रहा आज बाजार का हाल

आज के कारोबार में बाजार में मुनाफा वसूली बढ़ने से सेंसेक्स करीब 667 अंक टूटकर बंद हुआ है. निफ्टी भी फिसलकर 11 हजार के नीचे आ गया. सेंसेक्स में करीब 667 अंकों की गिरावट रही है और यह 36,939.60 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 174 अंकों की कमजोरी है के साथ 10900 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है.