Stocks in News: शेयर बाजार में खरीदारी करने से पहले उन शेयरों और स्टॉक्स के बारे में जान लेना चाहिए, जहां दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. इन खबरों वाले शेयर में पैसा लगाकर मोटी कमाई की जा सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में खरीदारी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम से वरुण दुबे निवेशकों के लिए आज कौन से दमदार शेयरों लेकर आए हैं, जहां खरीदारी कर मोटा पैसा कमाया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंग अहम ट्रिगर्स

Bajaj Auto ने कल नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए. मार्जिन में उछाल आया है और आय में बढ़ोतरी हुई है. 

L&T Infotech के नतीजे सामने आए हैं. कंपनी आय, डॉलर आय और मुनाफे में बढ़ोतरी देखी गई है. 

Tata Communications के नतीजे पेश हुए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर हैं. आय में मामूली बढ़त है और मुनाफे में गिरावट देखी गई है. 

ICICI Lombard के नतीजे पेश हुए हैं. कंपनी ने भी अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. आय में 26 फीसदी की बढ़त है और मुनाफे में 1.2 फीसदी बढ़त दर्ज हुई है. 

Asian Paints और Bajaj Finserv के नतीज आने वाले हैं. इसके अलावा बाजार बंद होन के बाद HUL के नतीजे आएंगे. 

 

Orient Electric Ltd के शेयर में नजर बनी रहेगी. नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड पर विचार संभव है. 

HCL Tech के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 10 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट है. 

AGS Transact Technologies के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. पहले दिन ये आईपीओ 88 फीसदी भरा है. इसका प्राइस बैंड 166-175 रुपए के बीच है. 

PTC India Fin के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 3 इंडिपेंडेंट डायरेक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. कॉरपोरेट गवर्नेंस में गड़बड़ी के चलते इस्तीफा दिया गया है. 

Aviation Stock पर नजर रहेगी. दिसंबर में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 52.9 फीसदी बढ़ा है. इंडिगो का मार्केट शेयर 54.3 फीसदी से बढ़कर 54.8 फीसदी हो गया है. 

IFCI ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 25 जनवरी को इक्विटी के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.