Stocks in News: शेयर बाजार में हर दिन कई तरह के ट्रिगर्स सामने आते हैं, जिससे मार्केट (Share Market) में हलचल बनी रहती है. इसमें कंपनियों के तिमाही नतीजे, IPO, कंपनियों का प्रदर्शन, कौन से शेयर फोकस में जैसे ट्रिगर्स शामिल हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो खबरों वाले शेयर की पूरी लिस्ट देखकर अपनी राय बना सकते हैं. आज के कारोबारी सेशन में किन खबरों वाले शेयर्स (Stocks in News) पर नजर रहेगी और कौन से शेयर दम दिखा सकते हैं, इसकी पूरी लिस्ट ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि आज कौन-कौन से ट्रिगर्स रहेंगे और कहां खरीदारी (Stocks to Buy) के ऑप्शन्स बन सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

ICICI Bank के नतीजे अनुमान से अच्छे हैं. बैंक की ब्याज आय और मुनाफे में बढ़ोतरी देखी गई है. 

Reliance Ind के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी के मुनाफे में 32 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखी. वहीं आय में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

Bandhan Bank के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे हैं. बैंक की प्रोविजनिंग में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं मुनाफा भी बढ़ा है. 

L&T Finance ने भी अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जो अनुमान से अच्छे रहे हैं. 

Vodafone Idea ने भी अपने तिमाही नतीजे पेश किए है. जिसमें रेवेन्यू तो बढ़ा है लेकिन कंपनी ने नुकसान पेश किया है. 

Axis Bank, Deepak Nitrite के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आएंगे. 

HP Adhesives Ltd और Supriya LifeScience के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी का एंकर लॉक इन पीरियड अब खत्म होने वाला है. 

Kirloskar Ferro के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. नतीजों के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक है. 

AGS Transact IPO पर नजर रहेगी. कंपनी का आईपीओ 7.79 गुना सब्सक्राइव होकर बंद हुआ है. 

Titagarh Wagons के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी को 2380 रुपए करोड़ का ऑर्डर मिला है.

PCBL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 9 फरवरी को कंपनी की बोर्ड बैठक है. 

IRCTC के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. रेलवे ने नोटिस जारी किया है कि अब हफ्ते 4 दिन की जगह मात्र 3 दिन ही तेजस एक्सप्रेस चलेगी. 

PTC India Fin के शेयर पर नजर बनी रहेगी. SEBI का बोर्ड बैठक से पहले आदेश जारी हुआ है. कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दों को हल करने का आदेश जारी हुआ है.