Stocks to Buy: ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानिए यहां सबकुछ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में संदीप जैन ने कहा कि पहले भी उन्होंने स्टील सेक्टर से कई स्टॉक खरीदने के सलाह दी है. सरकार की नीतियों की वजह स्टील सेक्टर में काफी मजबूती दिख रही है. वहीं उन्होंने कहा कि Tata Metaliks टाटा ग्रुप की एक बेहतरीन कंपनी है. यह टाटा स्टील की प्रमोटेड कंपनी है जिस वजह से हम इसमें निवेश को लेकर बेफिक्र हो सकते हैं. 

Tata Metaliks में निवेश की सलाह

संदीप जैन के मुताबिक वैल्यूएशंस के लिहाज से यह स्टॉक काफी सस्ता है. वहीं कंपनी के तिमाही नतीजे और अगले 2-3 साल में स्टील सेक्टर के अनुमान को देखकर कहा जा सकता है कि यह अच्छा परफॉर्म करेगी. इसका स्टॉक 12 के PE मल्टीपल पर चल रहा है. रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लॉइड (ROCE) 25 फीसदी के आसपास है, वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 20 का है. खास बात ये है कि Tata Metaliks पिछले 4-5 साल से लगातार मुनाफे में है. कंपनी ने अपने Debt को भी काफी कम किया है. अभी उस पर महज 160 करोड़ का Debt है. Debt Equity की बात करें तो यह 0.12 है. 

बेहतरीन रहा जून क्वाटर का रिजल्ट

कंपनी का जून क्वाटर का रिजल्ट भी शानदार रहा. कंपनी का PAT (Profit After Tax) 95 करोड़ का है. पिछले 2 क्वाटर में कंपनी ने 75-75 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसने TTM (Trailing twelve months)  बेसिस पर पिछले 1 साल में 327 करोड़ के PAT कमाए हैं. जो अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा है. इसकी 60 फीसदी शेयर होल्डिंग टाटा स्टील के पास है. इसमें करीब 13-14 फीसदी FII है वहीं सरकार की भी 0.97 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने इसमें निवेश की सलाह दी और कहा कि अगर स्टॉक नीचे भी आता है तो भी इन्वेस्टर्स न घबराएं. अगले 6 से 9 महीने के लिए इसका टारगेट 1450 रुपये का दिया.

खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस- 1282

टारगेट शेयर प्राइस-1450

अवधि- 6-9 महीने

Zee Business Hindi Live यहां देखें