Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. अगर आप भी यहां पैसा लगाना चाहते हैं तो उनकी राय पर खरीदारी कर सकते हैं. संदीप जैन ने शुक्रवार (22 अक्टूबर, 2021) को Sarda Energy पर खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर में संदीप जैन ने खरीदारी की सलाह क्यों दी है, आइए जानते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sarda Energy को संदीप जैन ने क्यों चुना?

उन्होंने कहा कि यह कंपनी आयरन से लेकर माइनिंग तक का कारोबार करती है. यह स्टील प्रोडक्ट्स और वायर रोड आदि भी बनाती है. शारदा एनर्जी रायपुर बेस्ड काफी पुरानी कंपनी है. यह 2800 करोड़ की कंपनी है और 1973 से कारोबार कर रही है. संदीप जैन ने कहा कि पहले भी उन्होंने इस स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी थी. 

स्टॉक ने पूरे किए टार्गेट

जून में भी इसके स्टॉक को लेकर उन्होंने जो टार्गेट दिए वो पूरे हो चुके हैं. 900 के लेवल्स तक पहुंच कर इसमें करेक्शन हुआ है. इसी के साथ इसमें निवेश करना और फायदेमंद होगा क्योंकि कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत अच्छे हैं. Sarda Energy का मैनेजमेंट भी बहुत अच्छा है. कंपनी पर कुछ कर्ज भी हैं लेकिन उसकी तुलना में इंटरेस्ट कवरेज रेशियो बहुत बढ़िया है. 

जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स 

इसका शेयर 5-5.30 के PE मल्टीपल पर काम कर रहा है. रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) 15-16 फीसदी है और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 18 फीसदी है. पिछले 5 साल की प्रॉफिट CAGR (Compound annual growth rate) देखें तो यह करीब 104 फीसदी है. जबकि पिछले तीन साल से करीब 22 फीसदी मुनाफा कंपनी को हो रहा है. इसका ओपियम OPM यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 27.5 फीसदी है. नेट प्रॉफिट मार्जिन 17 फीसदी है. वहीं Current ratio 3.5 फीसदी है जिसे बहुत अच्छा कहा जा सकता है. 

पिछले जून तिमाही में कंपनी का 35 करोड़ का PAT (Profit After Tax) था. इसके प्रॉफिट में भी काफी ग्रोथ देखने को मिल रही है. टीटीएम यानी Trailing twelve months के आधार पर कंपनी को पिछले सला 507 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इसमें DII और FII भी निवेश कर रहे हैं. वहीं प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72 फीसदी है. 

Sarda Energy - Buy Call

करंट शेयर प्राइस- 830.60

टारगेट शेयर प्राइस-930/950

Zee Business Hindi Live यहां देखें