बीते महीने निफ्टी में 18600 का तर पहली बार पार किया था. मंथली बेसिस पर इसमें 1150 अंकों की शानदार तेजी रही. वहीं अक्टूबर के अंत तक इस साल निफ्टी में 26 फीसदी तेजी रहीर है. हालांकि मौजूदा समय में ग्लोबल कारणों, हाई वैल्युएशन और FIIs द्वारा लगातार बिकवाली के चलते बाजार में उतार चढ़ाव है. हालांकि बाजार में ऐसे कई फैक्टर मौजूद हैं, जो आगे नई दिशा दे सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था में जोरदार रिकवरी है. रूरल इनकम बढ़ने से डिमांड भी जोर पकड़ रही है. कोरोना वायरस महामारी के उबरकर अब कंपनियां बेहतर रिजल्ट दे रही हैं. मुनाफा बढ़ रहा है. ऐसे में कुछ टॉप स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल कर आगे अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकत है. इस बारे में ब्रोकरेज ने एक रिपोर्ट दी है. 

बढ़ रहा है कंपनियों का मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन उम्मीद के मुतबिक है. 2QFY22 के दौरान कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. अबतक आए नतीजों की बात करें तो निफ्टी कंपनियों क मुनाफा सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है, जबकि अनुमन 13 फीसदी ग्रोथ के लिए था. ओवरआल देखें तो कंपनियों का मुनाफा सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़ा है, जबकि ग्रोथ अनुमान 19 फीसदी था. टेक्नोलॉजी सेक्टर में मजबूत ग्रोथ, लोन ग्रोथ में रिकवरी, कमोडिटी की हाई कीमतें और एनर्जी व मेटल सेक्टर में वॉल्यूम ग्रोथ और अनलॉक के चलते कंपनियों का मुनाफा बढ़ा. 

प्रमुख इकोनॉमी का हाल

अक्टूबर महीने में प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की बात करें तो US (+7%), इंडोनेशिया (+5%), UK (+2%), रूस (+1%), ताइवान (+0.3%) और भारत (+0.3%) के बाजारों में ग्रोथ रही. जबकि ब्रजील (-7%), कोरिया (-3%), जपान (-2%) और चीन (-1%) के बाजार कमजोर बंद हुए. 

टॉप परफॉर्मर सेक्टर

अक्टूबर महीने में PSU बैंक, Automobiles, मीडिया, यूटिलिटीज और प्राइवेट बैंक टसॉप परफॉर्मर रहे हैं. मंथली बेसिस पर अक्टूबर में PSU बैंक (+14%), Automobiles (+7%), मीडिया (+5%), यूटिलिटीज (+4%), और प्राइवेट बैंक (+4%) टॉप परफॉर्मर रहे. वहीं Consumer (-5%), हेल्थकेयर (-4%), रीयल एस्टेट (-3%), Telecom (-3%), और टेक्नोलॉजी (-2%) में गिरावट रही है. 

टॉप परफॉर्मर स्टॉक्स 

अक्टूबर में टॉप परफॉर्मर्स में Tata Motors (+45%), ICICI Bank (+14%), SBI (+11%), Titan (+10%), और M&M (+10%) शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUVR (-11%), Coal India (-11%), Eicher Motors (-11%), HCL Tech (-11%), और TCS (-10%) शामिल हैं. 

मैक्रो कंडीशंस बेहतर

देश में लगातार तीसरे साल मॉनसून सामान्य रहा है. इससे रूरल इनकम बढ़ने के साथ ही रूरल डिमांड भी बढ़ेगी. हाई फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स (GST कलेक्शन,  e-way bills, PMI और फ्यूल डिमांड) पर मैक्रो इकोनॉमिक ट्रेंड्स में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. इसमें महीने दर महीने सुधार हो रहा है. एक्सपोर्ट ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है. डोमेस्टिक डिमांड मजबूत है. 

टॉप लार्जकैप स्टाक्स: ICICI Bank, SBI, Infosys, UltraTech, Bharti Airtel, Titan, Divi’s Labs, Hindalco, SBI Life, Jubilant Foodworks 

टॉप मिडकैप स्टॉक्स: SAIL, Zensar, APL Apollo Tubes, TCI, Ramco Cements, Indian Hotels, Orient Electric, ABFRL, Chola Finance, Endurance

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)