Stock Market Update Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जहां सुबह के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली. वहीं कारोबार के अंत में बाजार पूरी बढ़त गंवाकर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल के अलावा फ्रंटलाइन शेयरों में बिकवाली से भी बाजार का मूड खराब हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 53000 का स्तर पार कर रिकॉर्ड हाई बना दिया. निफ्टी भी 15850 के पार चला गया था. लेकिन ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 14 अंकों की बढ़ के साथ 52589 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 26 अंक बढ़कर 15773 के स्तर पर बंद हुआ. रियल्टी शेयरों में भी कमजोरी रही. हालांकि आटो सेक्टर से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला है. ग्लोबल संकेत मजबूत रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखने को मिली है.

ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में तो 18 लाल निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में मारुति में 5 फीसदी तेजी रही. एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टाइटन और इंफोसिस भी टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक टॉप लूजर्स में शामिल रहे हैं. 

पेट्रोल, डीजल फिर महंगा

तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश के चार प्रमुख महानगरों में आज यानी 22 जून को पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ तो डीजल की कीमतें भी 26 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गईं. आज की बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. 4 मई के बाद से अबतक पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

क्रूड में तेजी जारी

क्रूड में तेजी बढ़ी है. ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के करीब पहुंच गया है. ग्लोबल इकोनॉमी खुलने से डिमांड में तेजी आ रही है, खासतौर से एविएशन सेक्टर से क्रूड की मांग बढ़ी है. ओपेक देश प्रोडक्शन बढ़ाने के फैसले पर बहुत धीमी गति से काम कर रहे हैं. 

एशियाई बाजारों में खरीददारी

कल की गिरावट के बाद आज एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.53 फीसदी तो निक्केई 225 में 2.90 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी की गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.06 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.64 फीसदी तो कोस्पी में 0.65 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.65 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.

अमेरिकी बाजारों में रही जोरदार रिकवरी

शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहतर नजर आ रहे हैं. सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. डाउ जोंस में 587 अंकों की तेजी रही और यह 33,877    के स्तर पर बंद हुअ. नैसडेक में 111 अंकों की तेजी रही और यह 14,141 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 58 अंकों की बढ़त देखने को मिली. US कांग्रेस के सामने आज फेड चेयरमैन का बयान आएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें