वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त रही. सेंसेक्स करीब 362.12 अंक उछलकर 38,025.45 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 98.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,200.15 के स्तर पर रहा. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोज हुए. आज स्टील, बैंकिग और आईटी स्टॉक्स ने बाजार में जोश भरा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी वाले स्टॉक्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स के 30 में से 7 स्टॉक्स में बिकवाली रही. इसके अलावा सभी शेयर्स में खरीदारी रही. आज Tata Steel करीब 3.8 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. इसके अलावा Infosys, Bajaj Fin, HCL Tech, TCS, Icici Bank, TechM, ITC, Titan, ONGC, HDFC Bank, HUL, Kotak Bank, NTPC, HDFC, Mauti सभी बढ़त के साथ बंद हुए.

गिरावट वाले शेयर्स 

इसके अलावा M&M, LT, Axis Bank, SBI, Bajaj Auto, Bharti Airtel में बिकवाली हावी रही. 

सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सबी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. इनमें एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विस, ऑटो, बैंक, रियल्टी और मीडिया शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. इसके पहले मई में ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वॉइंट और मार्च में 75 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की गई थी. इस साल अबतक दरों में 115 बेसिस प्वॉइंट की कटौती हो चुकी है. RBI ने ऐलान में कहा कि बैंक गोल्ड ज्वैलरी पर 90 फीसद तक लोन दे सकेंगे. साथ ही एनएचबी, नाबार्ड द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.