Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में आज डाउनसाइड मूवमेंटम देखने को मिल रहा है. आज सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स करीब 49.31 अंकों की गिरावट के साथ 38,079.59 के स्तर पर है. इसके अलावा निफ्टी 27.50 अंकों लुढ़ककर 11,166.65 के लेवल पर है. आज के सत्र में आईटी स्टॉक्स बाजार को सहारा दे रहे हैं. इसके अलावा बैंकिग शेयरों में दवाब है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइटन पर क्या करें निवेशक

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशकों को टाइटन में शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर के लिहाज से ठीक है. इसमें अगर ट्रेड है तो बने रहने की सलाह है. इस स्टॉक में 1080 तक का टारगेट रहेगा. इसके अलावा फ्रेश खरीदारी की राय नहीं है. इसके अलावा इंफोसिस आज के सत्र में सही लग रहा है. पिछले हफ्ते भी आईटी स्टॉक्स ने बढ़िया एक्शन देखने को मिला था. इसमें 900-903 का लेवल तोड़ेगा होल्ड करके चलें.

तेजी वाले शेयर्स

आज सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है. दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज TCS, Asian Paints, LT, Infosys, HUL और HCL Tech में खरीदारी हो रही है. 

गिरावट वाले 20 शेयर्स 

इसके अलावा 20 शेयरों में बिकवाली हावी है. इस लिस्ट में ICICI Bank टॉप लूजर्स है. इसके अलावा HDFC Bank, Bharti Airtel, Indusind bank, SBI, Sun Pahrma, ITC, NTPC, Axis Bank, Titan, TechM, ONGC में बिकवाली है. 

दुनियाभर के बाजार

आज विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. US मार्केट में तीन हफ्ते तेजी पर ब्रेक लग गया है. एशियाई बाजारों से संकेत मिलेजुले हैं. DOW FUTURES करीब 100 अंक चढ़ा है. Dow 182 अंक फिसलकर बंद हुआ था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

 

सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टरोयिल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल्स में हल्की बिकवाली है. इसके अलावा आईटी, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, टेक और हेल्थकेयर में तेजी है.