Stock Market: गुरुवार को भारतीय बाजारों की शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 182.93 अंकों की बढ़त के साथ 36,511.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 47.30 अंकों की तेजी के साथ 10,753.05 के स्तर पर है. इसके अलावा आज के सत्र में मेटल्स और बैंकिग स्टॉक्स में शानदार खरीदारी हो रही है. रेटल हाउसिंग स्कीम को मंजूरी मिलने के बाद आज रियल एस्टेट शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोदरेज प्रॉपर्टी पर एक्सपर्ट की राय

रियल एस्टेट स्टॉक्स में आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलेगा. कल के सत्र में इन स्टॉक्स में सेलिंग प्रेशर दिखा था. गोदरेज प्रॉपर्टीज पर मार्केट एक्सपर्ट ने वेटएंडवॉच की सलाह दी है. अगर इस स्टॉक में 899-900 का लेवल टूटता है तो सेलिंग प्रेशर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गुरुवार को DLF में शानदार तेजी है. रेटल हाउसिंग की मिली मंजूरी के बाद से रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छी बढ़त है. 

24 स्टॉक्स में हो रही खरीदारी

दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स के 30 में से 24 स्टॉक्स में बढ़िया खरीदारी हो रही है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर Indusind Bank शामिल है. इसके अलावा Tata Steel, Infosys, SBI, Icici Bank, Axis Bank, Asian Paints, Bajaj Finance, TCS, Power Grid, LT, HCL Tech, ONGC, Maruti इन सभी शेयरों में खरीदारी हो रही है. 

देखिए बिकवाली वाली लिस्ट

इसके अलावा आज TechM, Maruti, Titan, ITC और Sunpharma बिकवाली वाली लिस्ट में शामिल हैं. 

दुनियाभर के बाजारों का हाल

विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. कल के कारोबार में NASDAQ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था, वहीं, DOW FUTURES में हल्की बिकवाली रही. एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं. निक्केई, हैंगसैंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट हरे निशान में नजर आ रहे हैं. साथ ही यूरोपीय मार्केट लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के सत्र में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल पीएसयू, टेक और ऑयल एंड गैस सभी में खरीदारी हो रही है.