Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 20 अंकों की बढ़त के साथ 38,865.99 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,518.80 के लेवल पर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट है. नैस्डैक करीब 117 अंक फिसलकर बंद हुआ. वहीं, डाओ जोंस 244 अंक नीचे नजर आ रहा है. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी कमजोरी है. हैंग सैंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में है. वहीं, निक्केई में हल्की बढ़त हैय 

Dabur और JSW Steel पर एक्सपर्ट की राय

ज़ी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट ने डाबर में फ्रेश मूव में खरीदारी करने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इसमें एक रेजिस्टेंस 520 के आसपास नजर आता है. 520 का लेवल टूटे तो खरीदारी करें. इसके अलावा JSW Steel का चार्ट स्ट्रक्चर काफी मजबूत है. अगर ये स्टॉक 290 के लेवल से पार निकले तो फ्रेश खरीदारी करें. 

Water Base पर एक्सपर्ट की राय

ये स्टॉक इस समय सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. इसका भाव 104 रुपए का है. इसको आप 100 रुपए के आसपास लेते हैं तो 120 के आसपास बेच दें. 120 के ऊपर ब्रेक आउट होगा तो 150 रुपए तक के लेवल देखने को मिलेंगे. 

तेजी वाले शेयर्स 

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज HCL Tech 4 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में है. इसके अलावा Infosys, TechM, TCS, Kotak bank, Asian Paints, HDFC, Tata Steel, HDFC Bank और Sun Pharma में अच्छी बढ़त है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गिरावट वाले स्टॉक्स 

इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में Bajaj Auto, Icici bank, Bharti Airtel, Bajaj Fin, ITC, HUL, ONGC, LT, Maruti, NTPC और SBI के शेयर्स शामिल हैं.