Stock Market Today: वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में क्लोज हुए. सेंसेक्स करीब 59.14 अंक फिसलकर 38,310.49 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 7.95 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,300.45 के स्तर पर था. आज मेटल्स शेयरों में अच्छी चमक देखने को मिली. इसके अलावा आईटी स्टॉक्स में सीमित दायरे में बंद हुए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 12 स्टॉक्स में हुई खरीदारी

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में खरीदारी रही. इसके अलावा 18 स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए. आज LT, Titan, HCL Tech, NTPC, TechM, ONGC, Power Grid, Icici bank, Asian Paints, HUL, Kotak Bank और bajaj Finance में खरीदारी रही. 

इन 18 स्टॉक्स में रही बिकवाली

इसके अलावा Bharti Airtel 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की लिस्ट में था. वहीं, sun pharma, ITC, SBI, Axis bank, HDFC, HDFC bank, Infosys, Tata Steel, TCS, Maruti, Baja Auto में बिकावली हावी रही.  

इन सेक्टर्स में रही बढ़त

सेक्टोरियल इंडेक्स में हेल्थकेयर, बैंक निफ्टी और BSE टेक में बिकवाली रही. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, BSE IT, Oil and Gas और PSU में बढ़त रही. 

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स 

BSE Smallcap, Midcap और Cnx Midcap में खरीदारी रही. तीनों इंडेक्स आज बढ़त के साथ क्लोज हुए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बाजार की हुई थी मजबूत शुरुआत

आज सुबह मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की भी दमदार शुरुआत हुई थी. सेंसेक्स-निफ्टी में खरीदारी हो रही. सेंसेक्स करीब 136.41 अंक चढ़कर 38,506.04 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 41 अंकों की बढ़त के साथ 11,349.30 के स्तर पर था. आज के कारोबार में मेटल्स, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स बाजार को सहारा दे रहे थे.