कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार (Share market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली. खराब वैश्विक संकेतों और डेरीवेटिव सीरीज के कॉन्‍ट्रेक्‍ट की एक्‍सपायरी के चलते गुरुवार को सेंसेक्स 1,115 अंक लुढ़कर 36,554 पर ठहरा जबकि निफ्टी 326 अंक टूटकर कर 10,806 पर बंद हुआ. दोनों प्रमुख सूचकांकों में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,114.82 अंकों यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बीते सत्र से 326.30 अंकों यानी 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 10,805.55 पर बंद हुआ. निराशाजनक वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 386.24 अंकों की गिरावट के साथ 37,282.18 पर खुला और 36,495.98 तक लुढ़का जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 37,304.26 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 120.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,011 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 10,790.20 तक लुढ़का जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,015.30 रहा.

Zee Business Live TV

सेंसेक्स में सबसे ज्‍यादा 3 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील (Tata Steel Stock price) में हुई. उसके अलावा बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Stock price), ओएनजीसी (Ongc Stock price), मारुति (Maruti Stock price), बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और टाइटन भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस में बढ़त के साथ कारोबार हुआ था.