खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 484 अंकों की गिरावट के साथ 37,183 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 133 अंकों की तेजी के साथ 11,108 के पर बना हुआ है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (Sundaram Finance Holdings) को चुना है. कमज़ोर बाज़ार में संदीप जैन के सुझाए कल के स्टॉक्स के मुताबिक, InfoBeans Technologies आज एक्शन में दिख रहा है. जो कल 5% के ऊपरी सर्किट पर था, आज भी कमजोर बाजार में 5% के सर्किट पर ट्रेड कर रहा है. खासतौर पर IT शेयर्स बहुत दिनों से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड, वर्ष 1993 से कार्यरत है, एक स्मॉल कैप कंपनी है (होल्डिंग कंपनी के सेक्टर में 866.58 करोड़ रुपए की मार्केट कैप है). होल्डिंग कंपनी है. कंपनी की ग्रूप कंपनीयां काफी फेमस और बड़े स्तर पर काम करती है. कंपनी के फंडामेंटल्स देखें तो, कंपनी का Dividend Yield 2.26 % है, स्टॉक पहले से ही डिस्काउंट पर चल रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक्सपर्ट की राय

संदीप जैन के मुताबिक, इस स्टॉक में Down Side रिस्क बहूत कम है, 50 रुपए बहुत अच्छा सपोर्ट है. अगर स्टॉक टूटता है तो डरे नहीं, स्टॉक को होल्ड करें, 40-50 के लेवल्स तक स्टॉक जा सकता है. इसी के साथ स्टॉक का करंट प्राइस 60.50 रुपए है, ऊपरी लेवल्स पर देखें तो ये स्टॉक 70-80 रुपए तक के टार्गेट प्राइस तक जाएगा.