Stocks to Buy:आज बुधवार को भी मार्केट तेजी के साथ खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का संवेंदी सूचकांक निफ्टी 13,130 अंकों पर खुला. बंबई स्टॉक एक्सजेंच का सूचकांक सेंसेक्स 44,749 अंकों के ऊंचे स्तर पर खुला. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Gandhi Speical ) को चुना है.  Auto ancillary सेक्टर की ये कंपनी है. काफी पुरानी कंपनी है. 1959 से ये कंपनी कार्यरत है. गांधी ग्रूप 1959 से ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट्स का निर्माण कर रहा है. प्रोडक्ट्स का विपणन पूरे भारत में किया जाता है और जर्मनी, ब्रिटेन, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों आदि सहित दुनिया भर में निर्यात किया जाता है. गांधी स्पेशल ट्यूब्स लिमिटेड को पहले गांधी स्पेशल 07 ट्यूब्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. गांधी स्पेशल ट्यूब लिमिटेड फ्यूल इंजेक्शन ट्यूब असेंबली, हाइड्रोलिक और अन्य ट्यूब असेंबलीके लिए कोल्ड फॉर्मेड ट्यूब नट्स का भी निर्माण कर रहा है.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

कंपनी के प्रोडक्ट्स के Low Volumes है और मार्जिन काफी हाई है. ऑटो एन्सिलरी  यूनिट्स में इस कंपनी का 26.5% का नेट प्रॉफिट मार्जिन है. Gross profit मार्जिन करीब 40 % है. ये एक मेटल बेस्ड ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है.

कंपनी के फंडामेंटल्स: 280-290 करोड़ की कंपनी की मार्केट कैप है. कंपनी का PE मल्टिप्ल 13 से 14 % का है. Return on capital employeed कंपनी का लगभग 15-16% का है. कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी का Dividend Yield 4.19 % का है. कंपनी की प्रॉफिट की CAGR पिछले 5-6 साल की 8-10 % की ग्रोथ से कंपनी ग्रो की है. FIIs की स्टेक कंपनी में 1.25 % है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक्सपर्ट की राय

कंपनी की September का क्वार्टर रिजल्ट्स काफी अच्छे रहे हैं अभी तक के सभी क्वाटर्स को मिलाकर देखें तो. ऑटो सेक्टर की डिमांड को देखते हुए सभी ऑटो कंपनियां अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस शेयर का करंट प्राइस 240.60 रुपए है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, इस शेयर में 255 रुपए से 270 रुपए तक के टार्गेट्स के लिए निवेश करना चाहिए.