आज सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 353 अंक की तेजी के साथ 37,742 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है.ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Amrutanjan Healthcare Ltd.  को चुना है. कोरोना काल में इस स्टॉक की डिमांड आगे बढ़ सकती है.

अमृतांजन को 1893 में के नागेश्वर राव पंतुलु ने बंबई में एक पेटेंट दवा व्यवसाय के रूप में स्थापित किया गया था, जो एक पत्रकार, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे. 1914 में मुख्यालय मद्रास (अब चेन्नई) में स्थानांतरित कर दिया गया.कंपनी के फंडामेंटल्स देखें तो,127 साल पुरानी कंपनी इसे मैनेज कर रही है. कंपनी के इनोवेशन बहुत आकर्षक है. 

कंपनी के पॉजिटिव फैक्टर्स

कंपनी के प्रोडक्टस और पैकेजिंग काफी एडवांस हुई है. कंपनी का ऑनलाइन फोकस बहुत बड़ा है. ई-कामर्स साइट्स जैसे Amazon से भी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की सेल कर रही है. ये एक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, फेमस ब्रांड है, कंपनी का मेनेजमेंट भी काफी अच्छा है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. Comfy Snug नाम के Sanatry Pads भी कंपनी ने लॉन्च किए है. Fruitnik नाम के Juices कंपनी सेल करती है.

कंपनी का मिशन और विज़न स्टेटमेंट Wish to Grow at 33% CAGR है, कंपनी की सेल्स ऑर प्रॉफिट कि ग्रोथ काफी अच्छी रही है, जो की 27% के आस पास है. जून 2019 के क्वाटर्स के मुकाबले 2020 के जून क्वाटर्स में कंपनी को 6.25 करोड़ का प्रॉफिट है. सेल्स की CAGR 8-10 % है, कंपनी का Menthol Raw Material है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

FIIs की स्टेक 4% है और DIIs की स्टेक 8% है. कंपनी का करंट प्राइस 439.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. संदीप जैन के मुताबिक, इस स्टॉक में 550 रुपय तक के टार्गेट्स के लिए निवेश करना चाहिए.