Stocks to Buy:  आज शेयर बाजार (Share market) की मजबूत शुरुआत हुई है. सेसेंक्स 70 अंक की बढ़त के साथ 51,776.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (Nifty) 7 अंको की तेजी के साथ 15, 215 के स्तर पर नजर आ रहा है. मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Zensar Technologies)  को चुना है. संदीप जैन के अनुसार, ज़ेनसर टेक्नोलॉजीज एक लीडिंग डिजिटल सॉल्यूशन और टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी है जो ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन के साथ साझेदारी करने में माहिर है. आरपीजी ग्रूप की एक सहायक कंपनी के अध्यक्ष फोर्ब्स-सूचीबद्ध अरबपति हर्ष गोयनका (Harsh Goneka) हैं.

ज़ेनसर टेक्नोलॉजीज के फंडामेंटल : अच्छी बात यह है कि कंपनी की पीई मल्टीपल 22 है, डिविडेंड यील्ड भी अच्छी है. इस कंपनी ने पिछले कुछ तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर, Zensar Technologies का स्टॉक बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इस शेयर को इन मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए. 

ज़ेनसर टेक्नोलॉजीज स्टॉक: इन्वेस्टर्स स्ट्रेटजी

जेन्सार टेक्नोलॉजीज के शेयरों के संबंध में एक शेयर बाजार निवेशक की रणनीति क्या हो सकती है, इस पर संदीप जैन ने अनिल सिंघवी को बताया, "ज़ेनसर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का स्टॉक करंट में 248.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है और कोई भी 290 रुपये के टार्गेट के लिए इसे रख सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें