Stocks to Buy: सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 400 अंक यानी 0.82 फीसदी लुढ़ककर 50,430 के स्तर पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 116 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 15,014 के स्तर पर खुला. हालांकि, कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद यह 15,000 से भी नीचे दिखाई दिया. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Wonderla Holidays LTD को चुना है. वंडरला हॉलीडेज लिमिटेड (Wonderla Holidays LTD) भारत की सबसे बड़ी एम्यूजमेंट पार्क कंपनियों में से एक है. वंडरला हॉलीडेज लिमिटेड दक्षिण भारत में तीन वंडरला ब्रांड एम्यूजमेंट पार्क ऑपरेट करता है. कंपनी ने अपना पहला पार्क 2000 में कोच्चि में 2005 में बैंगलोर में दूसरा और अप्रैल 2016 में हैदराबाद में तीसरा पार्क खोला.

वंडरला हॉलीडेज लिमिटेड एक बेहतरीन कंपनी है. और अगर हम कंपनी के हालिया क्वाटर्स रिजल्ट्स को अलग रखें, तो COVID-19 महामारी के कारण प्रभावित हुआ था, मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में यह बेहतर प्रदर्शन करेगा. जून 2019 में, कंपनी का पीएटी (Profit-After Tax) 42 करोड़ था और दिसंबर 2019 में PAT 21 करोड़ था.

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, इस समय वंडरला हॉलीडेज बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध हैं. निवेशकों को इन मौजूदा स्तरों पर इस शेयर को खरीदना चाहिए.

वंडरला हॉलीडे: निवेशक रणनीति

करंट शेयर प्राइस:  214.40 रुपये 

टार्गेट शेयर प्राइस:  250-270 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें