Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले बेहतर संकेतों के बल पर भारतीय शेयर बाजार ने आज के कारोबार के दौरान एक बार फिर से इतिहास रचने में कामयाब रहा. कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 48, 600 का स्तर पार कर लिया. निफ्टी भी 14,250 के आसपास कारोबार करता हुआ नजर आया. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Visaka Industries Ltd. ) को चुना है. कंपनी ने पिछले 5-7 सालों में काफी अच्छा प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशनकिया है. विसाका इंडस्ट्रीज एक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी है जो भारत में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट छत बनाने वाली कंपनी है. विशाका में प्रति वर्ष 800,000 टन से ज्यादा Corrugated Sheets का उत्पादन करने वाले देश भर में 8 कारखाने हैं. विशाका में दुनिया की सबसे बड़ी spinning plant installation है, प्रति वर्ष 12,000 टन से अधिक यार्न का उत्पादन होता है और सालाना 15 मिलियन वर्ग फुट वनेक्स्ट (सीमेंट फाइबर बोर्ड) का निर्माण होता है.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

कंपनी Hybrid Solar Roots का भी निर्माण करती है. जिसकी Efficiency 20% ज्यादा है Conventional Solar Panels से. कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बड़ा है, 650 करोड़ की मार्केट कैप है. 12 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है कंपनी के, 13 मार्केटिंग यूनिट्स है. Pan India में कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन होता है, 7000 Dealer Outlets हैं.

कंपनी के फंडामेंटल्स : लगभग 9 के आसपास कंपनी का PE मल्टीपल है. Price to book value PE मल्टीपल लगभग 1.1% है. Dividend Yield कंपनी की 3.83 % है. पिछले 5 साल की कंपनी की प्रॉफिट की CAGR 18% के आसपास है. कंपनी के जून के क्वाटर्स अभी तक के सबसे अच्छे रहे हैं. प्रमोटर्स की स्टेक भी है.

एक्सपर्ट की राय

स्टॉक का करंट प्राइस 407.55 रुपए है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, इस स्टॉक को 470-490 रुपए तक के टार्गेट्स के लिए इस स्टॉक को लेना चाहिए.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें