Stocks to Buy:  वीकली एक्सपायरी वाले दिन घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आज सुबह 09:26 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख key index सेंसेक्स 565.42 अंकों की गिरावट के साथ 46,844.51 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 167.20 अंक की गिरावट के साथ 13,800.30 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए विंध्या टेलीलिंक्स (Vindhya Telelinks Ltd ) को चुना है. MP Birla Group की कंपनी है, इन कंपनियो के फंडामेंटल्स काफी अच्छे होते हैं लेकिन मार्केट में ज्यादा वैल्यूएशंस नहीं मिलते हैं.  बूक वैल्यू से निचे चल रही है साथ ही इन्वेस्टमेंट से नीचे मार्केट कैप चल रहा है. प्राइस टू बूक वैल्यू 0.36 है. कंपनी का PE मल्टीप्ल 4.63 % का है. ROE (Return on Capital Employeed) 14-15% के आस पास है. Debt to Equity कंपनी की 0.27% है. कंपनी का Interest Coverage Ratio 4.73 है. बजट से पहले टेलीकॉम सेक्टर में निवेश करना अच्छा होगा. 

कंपनी का कारोबार और ग्रोथ फेक्टर्स

ऑप्टिकल फाइबर और Jelly Filled Telecommunication Cables बनाने का कंपनी का कारोबार है. काफी समय से ये कंपनी काम कर रही है. एक पब्लिक प्राइवेट Joint Venture था Universal Cables और मध्य प्रदेश सरकार के बीच में. BSNL, MTNL, Reliance इस कंपनी के कस्टर्मस है. आने वाले दिनों में टेलीकॉम इन्फ्रा पर काफी फोकस भी रखे हुए है सरकार, जिससे इस सेक्टर में ग्रोथ अच्छी देखी जा सकती है.

खरीदारी की राय

कंपनी के सितंबर क्वाटर्स के रिजल्ट्स भी अच्छे रहे हैं. कंपनी के शेयर का करंट प्राइस 821 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, 3-6 महीने के लिए 930-950 रुपए तक के टार्गेट्स के लिए इस स्टॉक में खरीदारी करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें