अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर भारतीय बाजारों की जोरदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला, फिलहाल सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 40950 के आस-पास ही कारोबार कर रहा है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Sharda Cropchem) को चुना है.केमिकल  स्टॉक है, अपने सेक्टर की बहुत अच्छी कंपनी है. IPO के बाद इसे अच्छा रेसपोन्स मिला था. कंपनी के प्रमोटर्स काफी क्वालिफाइड है, Mr. R. V. Bubna ने इस बिज़नेस की शुरूआत की थी. जो आईआईटी, बॉम्बे के एक केमिकल इंजीनियर थे और रसायन उद्योग में काम करने का 45 साल का अनुभव रखते थे. 

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

2014 में कंपनी का IPO आया, Asset like model पर कंपनी काम करती है. इन्होंने Generic Molecules identify करके उनके रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उसका मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं ग्लोबली, बहुत ही फास्ट ग्रोइंग  ग्लोबल एग्रो केमिकल्स कंपनी है. जेनेरिक क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल्स में कंपनी का बहुत नाम हैय एग्रो केमिकल्स में insecticides, pesticides जैसे प्रोडक्ट्स कंपनी बनाती है. Non-chemicals प्रोडक्ट्स भी कंपनी मैन्युफैक्चर करती है जैसे Conveyor belts, V-belts.

कंपनी के फंडामेंटल्स: 13% के PE मल्टीप्ल पर ये स्टॉक काम कर रहा है. 1.75 % का कंपनी का Dividend Yield है, पिछले 5 साल की कंपनी की CAGR 13.5-14% है, प्रॉफिट की CAGR 11-12% है, कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. पिछले जून में कंपनी के क्वाटर्स के रिजल्ट 23 करोड़ 2019 में और 28 करोड़ 2020 में, कंपनी का मार्च 2020 के क्वाटर्स अभी तक के सबसे ज्यादा हाई रहें हैं 142 करोड़. FIYs और DIYs की स्टेक है, प्रमोटर्स की स्टेक पब्लिक की स्टेक से ज्यादा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक्सपर्ट की राय

कंपनी का करंट प्राइस 274.30 रुपए का है. संदीप जैन के मुताबिक इस कंपनी के फंडामेंटल्स काफी आकर्षक है, आने वाले समय में ये स्टॉक अच्छा परफॉर्म करेगा. इसी के साथ इस स्टॉक में 320 कार्टेग्ट्स के साथ खरीदारी करें.