भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले, सेंसेक्स की शुरुआत 100 अंकों से ज्यादा से हुई, निफ्टी में भी 30 अंकों की तेजी रही, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों ही लाल निशान में आ गए. इसके बाद बाजार में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए सविता ऑयल (Savita Oil) को चुना है.ऑयल एंड गेस सेक्टर की कंपनी है, 1961 से कार्यरत है. कंपनी के प्रमोटर का बैकग्राउंड आकर्षक  है. 3-4 Decades के एक्सपीरियंस है साथ ही हाइली क्वालिफाइड  है.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

कंपनी के फंडामेटल्स काफी स्ट्रांग है, 1994 में कंपनी का IPO आया. 12 % के P.E मल्टिप्ल पर ये स्टॉक चल रहा है, 1000 करोड़ की इस कंपनी की मार्केट कैप है, Price to Book Value मल्टिप्ल है 1.12 %. कंपनी के उपर कोई कर्ज नहीं है, Dividend Yield 2.90% है, सेल्स की ग्रोथ पिछले 3 साल की तो 11-12% है, 5 साल में कंपनी ने शानदार बदलाव भी किए है, जिसमें प्रॉफिट मार्जिन्स और प्रॉफिट एबिलीटी बढ़ी है. 

120% की Cagr है पिछले 5 साल की प्रॉफिट की. कंपनी का अपना काफी फेमस ब्रैंड Savsol के नाम से है. 2002 में कंपनी को सरकार की ओर से Recognised Star House Export Status मिला हुआ है. DIYs की 3.48 % स्टेक है, FIYs की 11.92% स्टेक है, प्रमोटर्स की 7.75 % की स्टेक है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

किन लेवल्स पर करें खरिदारी

 इस शेयर का करंट प्राइस 708.00 रुपय है, संदीप जैन के मुताबिक, इस शेयर को 830 रुपय के टार्गेट तक के लिए 9-12 महीनों के लिए इस स्टॉक में खरिदारी करें.