खराब विदेशी संकेंतों की वजह से भारतीय बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 40,600 के नीचे फिसल गया है, जबकि निफ्टी में 35 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Ramco Industries LTD) को चुना है.  रेम्को  इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है, जो फाइबर सीमेंट (एफसी) शीट्स और कैल्शियम सिलिकेट बोर्ड (सीएसबी) बनाती है. रेमको इंडस्ट्रीज़ की रेम्को सीमेंट, रेम्को Systems में शेयर होल्डिंग्स है. रेम्को सीमेंट ही 18000 करोड़ रुपए की कंपनी है. 

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

 

कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी का PE मल्टीप्ल 9-9.5 है जो की काफी सस्ता है, ये एक South Asia की कंपनी है जहां कंपनी के 12 प्लांट्स है, sri lanka में भी कंपनी का बहुत नाम है, 8000 लोगों का कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, कंपनी का डायवर्सिफिकेशन बहुत अच्छा है, कंपनी का एक प्लांट राजिस्थान में है. कंपनी की बूक वैल्यू के 0.50 टाइम्स पर चल रही है. 

मार्केट वैल्यू इंवेस्टमेंट्स की 3000 करोड़ रुपए के लगभग है. ग्रामीण भारत की कंस्ट्रक्शन की थीम पर ये कंपनी और अच्छा परफॉर्म करेगी. कंपनी का मेनजमेंट काफी मजबूत है, वैल्यूएशंस भी आकर्षक है. ग्रामीण हाऊसिंग के लिए जो भी सरकार काम करती है, उससे इस सेक्टर को बेनेफिट मिलेगा. काफी पुरानी कंपनी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक्सपर्ट की राय

इस स्टॉक का करंट प्राइस 190 रुपए है, संदीप जैन के मुताबिक ये स्टॉक मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इसी के साथ इस स्टॉक को 6-12 महीने के लिए 225-230 रुपए तक के टार्गेट्स के लिए लेना चाहिए. इंवेस्टमेंट के लिहाज से काफी सस्ती कंपनी है.