Stocks to Buy: 'जैन साहब के जेम्स' शो के शुक्रवार (09 जुलाई 2021) के एपिसोड में, स्टॉक मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बात करते हुए निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए एक और दमदार स्टॉक रिकमेंड किया है. जिसमें खरीदारी करने निवेश अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए MPS Limited को चुना है. आपको बता दें कि ये बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. कंटेन्ट सॉल्यूशन्स, प्लेटफॉर्म सॉल्यूशन्स, ई-लर्निंग सॉल्यूशन्स, डेटा प्रोसेसिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए ये बहुत अच्छी कंपनी है और इन सर्विसेज में ये ग्लोबल लीडर है. आपको बता दें कि MPS Limited ग्लोबल कैटेगरी की फर्म है इसके Mjority Stake में 2011-12 में थोड़ा बदलाव हुआ. इसका मार्केट कैप 700-1000 करोड़ रुपये का है. करीब 2700 प्रोफेशनल्स इसके कर्मचारी हैं. इसके 7 डिलिवरी सेंटर्स हैं और 4 ऑफिस यूरोप में हैं, वहीं 6 Client servicing center अमेरिका में हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.