Stocks to Buy:  घरेलू बाजारों में एक बार फिर खरीदारी का रुझान बना है. एनएसई निफ्टी में 0.50% जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.30% की मजबूती आई है. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी निकलने से बैंक निफ्टी भी हरे निशान में आ गया है. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स लगभग 0.50% जबकि स्मॉल कैप 0.20% ऊपर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड (Monte Carlo Fashion Ltd)  को चुना है. मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड अपने गारमेंट प्रोडक्ट्स को मोंटे कार्लो के ब्रांड नाम के तहत बेच रही है जो 1984 में ओसवाल वूलेन मिल्स लिमिटेड से स्थापित किया गया था और इसका स्वामित्व मूल कंपनी नाहर ग्रुप के पास है. कंपनी एक Apparel रिटेलर है और पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए ऊनी और सूती कपड़ों का मैन्युफैक्चरर है.

आज के एपिसोड में, बाजार विश्लेषक संदीप जैन के मुताबिक,  "मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड का स्टॉक सही स्तरों पर उपलब्ध है. अगर हम मोंटे कार्लो के मूल सिद्धांतों के बारे में बात करते हैं, तो अच्छी बात यह है कि इस कंपनी के पास वर्तमान में पीई मल्टीपल 7 है. कंपनी की Return on Capital Employeed 17-18 प% है, और कंपनी की Dividend Yield लगभग 2-2.25 % है. प्रमोटरों की कंपनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड ने पिछली कुछ तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. 

Monte Carlo Fashions Limited: Investors Strategy

करंट शेयर प्राइस: 248.25 रुपए

टारगेट शेयर प्राइस: 275-300 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें