आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 460  अंक की तेजी के साथ 37,013 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए इंद्रप्रस्थ मेडिकल (Indraprastha Medical Corp. Ltd.) को चुना है. अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospitals) की प्रमोटेड कंपनी है. दिल्ली के सरकार की 26% स्टेक है. साथ ही 25 % स्टेक अपोलो हॉस्पिटल की है.  बहुत पुरानी कंपनी है, प्रमोटर और बैकग्राउंड काफी स्ट्रांग है.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

लॉकडाउन की वजह से हॉस्पिटल्स के जून के क्वाटर्स खराब थे. लेकिन, महामारी की वजह से हॉस्पिटल्स डिमांड तेजी से बढ़ेगी, जिससे आने वाले क्वाटर्स और अच्छे हो सकते है. पिछले साल के क्वाटर्स में, International Medical Tourism से इस हॉस्पिटल को बहुत मेज़र रेव्नयू आया था. लेकिन, इस साल मेडिकल टूरिज्म पर रोक लगी थी. ये भारत का पहला अस्पताल है जो 2005 में  Join Commision International (JCI) से Internationally Accredited हुई थी. जो की एक US की हेल्थ केयर की Accredation Body है.

कंपनी के फंडामेंटल्स- कंपनी का Dividend Yield 3.41 % है, कंपनी की ROC 20 % है, Return on Equity 17 % के लगभग है, पिछले 3 साल की कंपनी की प्रॉफिट CAGR 18 % के आसपास है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कोरोना की वजह से हॉस्पिटल्स की शॉर्ट एज हो सकती है, जिसकी वजह से सभी हॉस्पिटल स्टॉक अच्छा परफॉम करेंगे. संदीप जैन के मुताबिक, स्टॉक का करंट प्राइस 51.55 रुपए है, आने वाले समय में ये स्टॉक 65-70 के लेवल्स पर जा सकता है.