Stocks to Buy: कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट रही. लेकिन आज मंगलवार बाजार मजबूती के साथ खुला है. बीएससी के इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 523 अंकों की बढ़त के साथ 48,416 पर खुला. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Indoco Remedies Limited को चुना है. इंडोको रेमेडीज लिमिटेड एक मुंबई स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी है जो फार्मास्यूटिकल्स का अनुसंधान, विकास, निर्माण, बाजार और वितरण करती है. कंपनी के उत्पादों में एनाल्जेसिक्स / एंटीपीयरेटिक्स, एंटासिड्स और एंटीमोएबिक्स शामिल हैं.

इंडोको रेमेडीज़ लिमिटेड भारत में अच्छी दवा कंपनी में से एक है. इस कंपनी के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं. Return on Capital Employeed (ROCE) और इस कंपनी की डिविडेंड यील्ड अच्छी है. .कंपनी ने हाल ही में अपना कर्ज भी घटाया है.

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक,  पिछले तीन क्वाटर्स के रिल्ट्स काफी अच्छे थे. कंपनी का PAT (Profit After Tax) 2019 दिसंबर 9 करोड़ रुपये था और 2020 दिसंबर में कंपनी का पैट 25 करोड़ रुपये था और सितंबर 2020 में पैट 26 करोड़ रुपये था. कंपनी में एफआईआई (FIIs) और डीआईआई (DIIs) दोनों ने कंपनी में दांव लगाए हैं. वास्तव में, डीआईआई ने इंडोको रेमेडीज में 20 फीसदी स्टेक बढ़ाए हैं. 

Indoco Remedies Limited: Investors Strategy

करंट शेयर प्राइस: 329.55 रुपए 

टार्गेट शेयर प्राइस:  390 रुपए  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें