Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिश्रत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी लौटते हुए देखी गई है. बाजार में खरीदारी लौटते हुए देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में मजबूती आते हुए देखी गई है. सेंसेक्स ने आज फिर 50 हजार का स्तर पार किया. वहीं निफ्टी 14,750 के आसपास कारोबार करता हुआ देखा गया है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Gujarat Pipavav Port Ltd)  को चुना है. गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड निजी क्षेत्र (Private Sector) में भारत की पहली Port कंपनी है. गुजरात पीपावाव पोर्ट लि. शिपिंग क्षेत्र में सक्रिय, साल 1992 में निगमित, एक मिड कैप कंपनी है (मार्केट कैप - Rs 4689.37 करोड़). इसके प्रमुख प्रमोटर एपीएम टर्मिनल हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर टर्मिनल ऑपरेटरों में से एक है. इसके सर्विस में पायलट / टोवेज, कार्गो हैंडलिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट शामिल हैं.

आज के एपिसोड में, बाजार विश्लेषक संदीप जैन ने कहा: "गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड एक क्वालिटी कंपनी है, लॉजिस्टिक सेगमेंट निश्चित रूप से आने वाले दिनों में अच्छा करेगा. भारत सरकार भी इस सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो जीपीपीएल जैसी कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा. 

कंपनी के फंडामेंटल्स ( Fundamentals) 

कंपनी के बारे में सबसे अच्छा बात इसकी Dividend yield है, जो केवल 5.85 % है. इसके अलावा, गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड एक 0 Debt कंपनी है, जिसका Capital employed पर रिटर्न 17-19 % है. पिछले वर्षों में कंपनी की ग्रोथ CAGR 21 % है. कंपनी के पास FIIs 20%, 26% DIIs और प्रमोटरों की  44 % हिस्सेदारी है. संदीप जैन के मुताबिक, यह एक सेफ स्टॉक है, और बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. इन मौजूदा स्तरों पर निवेशकों को यह शेयर खरीदना चाहिए. 

गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड स्टॉक: निवेशक रणनीति

खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस:  98.40 रुपये 

टार्गेट शेयर प्राइस : 130 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें