Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट (Global market) से मिले बेहतर संकेतों के बल पर शेयर बाजार (Share market) में आज फिर से अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) की शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ हुई है. फिलहाल सेंसेक्स 275 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 48, 450 के आसपास कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Excel Industries Ltd.) को चुना है.  ये एक पुराना कॉर्पोरेट ग्रुप है इंडिया का, One of the first domestic chemical manufacturers है. इंडिया का, 1941 से ये कंपनी कार्यरत है, 70 साल के एक्सपीरियंस में कंपनी ने काफी अचीवमेंट्स हासिल किए हैं. भारत का पहला Indigenous phosphorus प्लांट है, वो इस कंपनी ने बनाया है.

संदीप जैन ने स्टॉक पहले 2017 के 400 रुपए के लेवल्स पर रिकमेंडे किया था, 2018 में ये स्टॉक करीब 2000 के लेवल्स तक गया था, और अब ये कॉफी लेवल्स पर ट्रेड कर रहा है.

कंपनी के फंडामेंटल्स: 19 के मल्टीपल पर ये स्टॉक ट्रेड कर रहा है. कंपनी का Dividend Yield 1.25% के लगभग ये कंपनी देती है. ROC लगभग 16-17% है. कंपनी के ऊपर 11 करोड़ का कर्ज है. पिछले 3 साल की  कंपनी की प्रॉफिट CAGR 67% है. पाच साल की कंपनी की cagr 18-19% के आसपास है. 7 साल की CAGR 30 % है. कंपनी में FIIs, DIIs और प्रमोटर्स की स्टेक काफी अच्छी है.

एक्सपर्ट की राय

इस स्टॉक का करंट प्राइस 881 रुपए है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक,  970-1030 रुपए तक के टार्गेट्स के लिए इस  स्टॉक में खरीदारी करें.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें