Sandeep Jain Gems stocks to buy: आज के बाजार में कमाई का अच्छा मौका है. हफ्ते का पहला कारोबारी दिन और मार्केट में भरपूर एक्शन, लेकिन ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के लिए जैन सा'ब का GEMS : Century Enka

क्या है इस शेयर की खासियत और किन लेवल्स पर करें खरीदारी? @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/5BzDVQmXpL

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए सेंचुरी एनका (Century Enka) को चुना है. कॉफी पुरानी कंपनी है. 1965 से कार्यरत में है. सेंचुरी ग्रूप है, BK BIRLA ग्रूप की कंपनी है. Enka की खास बात है की ये AKZONOBELकी ग्रूप कंपनी है, जो नीदरलैंड्स की MNC है जो दुनिया की सबसे बड़ी पैट्स कंपनियों मे से एक है. जिससे कंपनी को कॉफी फायदा भी होता है.

कंपनी के पॉजिटिव फैक्टर्स

सबसे आकर्षक बात है कि कंपनी का शेयर कॉफी सस्ते भाव पर ट्रेड कर रहा है. 6-7 के P.e Multiple पर है, कंपनी की प्राइस टू बुक वैल्यू 0.36 है. साथ ही कंपनी सबसे बड़ी लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर है Nylon Filament Yarn का उसी के साथ 2ND  लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर है Nylon Tire Cord Fabric (ntfc) का.

लॉकडाउन की वजह से जून के Quarterly Results कंपनी के ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. अगर Crude Oil नीचे आता तो कंपनी कॉफी फायदा होता. साथ ही Anti-China की वजह से भी ऐसी कंपनी को फायदा मिलता है.

4.79% का कंपनी का Dividend Yield है, पिछले 3 साल की Cagr तीन टाइप के कमोडिटी प्रोडक्टस में है जहां पे ऑटोमोबाइल के ऊपर भी कंपनी निर्भर है. Tyres के लिए Raw Material बनाते है तो BICYCLES, MotorCycles में इनके पार्टेस यूज़ होते है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्यों करें खरीदारी

आने वाले सालों में कंपनी अच्छा ट्रेड कर सकती है. उसी के साथ कंपनी का शेयर उपर के लेवल्स से नीचे आया है, 218 रुपये के लेवल्स से करंट प्राइस 175 रुपय पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक,  इस शेयर को 220-225 के टार्गेट प्राइस पर खरिदारी करें. कंपनी में रिस्क भी कम है. कंपनी के वैल्यूएशंस कॉफी आकर्षक है, 370 करोड़ की कंपनी में 1000 करोड़ के रिजर्सव्स, वेल्यू पिक है, कंपनी की अच्छी ग्रोथ है. आने वाले Quarters में काम अच्छा करेगी कंपनी.