Stocks to Buy: कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर से आर्थिक क्षेत्र में आ रहे सुधार को झटका लगने की आशंका से निवेशकों की प्रमुख शेयरों में बिकवाली रही. बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 316.81 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 47,763.86 अंक रहा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी 75.45 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 14,330.70 अंक पर रहा. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Bharat Bijlee LTD को चुना है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज की एक लीडर कंपनी है. 1946 से ये कंपनी कार्यरत है. कंपनी ट्रांसफॉर्मर, प्रोजेक्ट्स, इलेक्ट्रिक मोटर्स, मैग्नेट टेक्नोलॉजी मशीन और Drives & Automation जैसे प्रोडक्ट्स और सर्विस देती हैं. पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी बिक्री और सर्विस नेटवर्क है. मुंबई में कंपनी के Headquarters हैं. Forbes Asia Best Under a billion company Award इस कंपनी को 2007 में मिल चुका है.

कंपनी के फंडामेंटल्स: कंपनी के प्रमोटर्स काफी मजबूत हैं. 900 करोड़ की Order Book Position थी कंपनी की DEC 2020 में, अब कंपनी की 1400 रुपए की कंपनी की बूक वैल्यू है. कंपनी की 3 साल की प्रॉफिट ग्रोथ देखें तो 46% की CAGR और 5 साल की प्रॉफिट ग्रोथ 26-27% की cagr के साथ ग्रो कर रही है. कंपनी की Equity Capital काफी छोटी है. प्रमोटर्स की होल्डिंग के अलावा DIIs की होल्डिंग 15% है. कंपनी के दिसंबर क्वाटर्स के रिजल्ट्स काफी अच्छे रहे हैं. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से ये काफी अच्छा स्टॉक है. कंपनी के वैल्यूएशंस काफी सस्ते हैं.

Bharat Bijlee: खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस: 1197 रुपए

टारगेट शेयर प्राइस: 1290 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें