Stocks to Buy:  बजट (Budget 2021) के लिहाज से शेयर बाजार में जो शेयर्स आपकी कमाई करा सकते हैं इसके लिए जी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट्स ऐसे ही स्टॉक्स पर नज़र बनाए हुए है. आने वाले जो स्टॉक्स जो कमाई करा सकते हैं साथ माक्रेट के उतार-चढ़ाव के बीच आपको कौन से स्टॉक्स अपने रडार पर रखने चाहिए इसके लिए आपको खास पेशकेश करते रहते हैं. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

बजट पेश होने वाला है, इसी बीच पॉवर टेलीकॉम पर सरकार का फोकस रहेगा. इसी के साथ संदीप जैन ने आज के Gems के लिए विंध्या टेलीलिंक्स (Apar Industries Limited ) को चुना है.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स 

कंपनी Speciality Oils, Power Conductors and Cables & Wires जैसे चीजों बनने का कंपनी का कारोबार है. इस सेगमेंट की मार्केट लीडर है ये कंपनी. कंपनी की 2 साल में काफी अच्छी ग्रोथ हुई है. कंपनी के वैल्यूएशन भी काफी सस्ते हैं. 2017-2018 में मिड कैप की ड्रीम रैली आई थी तब ये स्टॉक 850 रुपए तक के लेवल्स तक गया था. आज Nifty भी इतना ऊपर तक आ गया है, इस सबको देखते हुए भी कंपनी का भाव 380.95 रुपए पर मिल रहा है.

कंपनी के फंडामेंटल्स

कंपनी का PE मल्टीपल 15% है. प्राइस टू बूक वैल्यू मल्टीपल 1.12% है, Dividend Yield 2.26% के आस पास है. पिछले 5 साल की प्रॉफिट की CAGR करीब 22% है. पिछले 3 साल की सेल्स की cagr 15-16% है. इस स्टॉक का शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो करीब 60% के आस पास प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग है, FIIs करीब 5-6% की स्टेक है, DIIs की स्टेक लगभग 21% के आसपास है. सरकार की भी 2-3% की स्टेक है. ROC (Return on Capital Employeed) कंपनी की 28-29% के आस पास है.

संदीप जैन की पसंद

खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस- 381.10 रुपए

टार्गेट शेयर प्राइस- 450 रुपए

अवधि- 6-9 महीने

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें