Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक ऊपर चढ़कर कारोबार करते हुए देखे जा रहे हैं. सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी के साथ 50,151.95 पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है. वहीं, निफ्टी में 112 अंकों की मजबूती के साथ 14820 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Anup Engineering Limited (TAEL) को चुना है. अनूप इंजीनियरिंग लिमिटेड अरविंद लिमिटेड की सहायक कंपनी है और इंडियन ग्रूप- Lalbhai ग्रूप का एक हिस्सा है. कंपनी इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम कर रही है. अनूप इंजीनियरिंग हीट एक्सचेंजर्स, प्रेशर वेसल, कॉलम, टावर्स, सेंट्रीफ्यूज और डिस्टेड एंड बनाती है. यह देश में रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल, फर्टिलाइजर, पॉवर, रिसर्च और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में काम करता है.

कंपनी के फंडामेंटल 

आज के एपिसोड में, मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने जानकारी दी: "अनूप इंजीनियरिंग लिमिटेड के फंडामेंटल बेहतरीन हैं. यह एक जीरो-डेट कंपनी है. कंपनी की एक और अच्छी बात यह है कि इसका पीई मल्टिपल (PE Multiple) सिर्फ 18 है, Return on Capital employed लगभग 20- 21% है , dividend yield 1.5 % है. कंपनी का Net Profit Margin भी काफी अच्छा है.  

अगर हम इस कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी देखते हैं, तो कंपनी पर FIIS और DII की स्टेक है.  कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, यह एक सुरक्षित स्टॉक. यह बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इस शेयर को इन मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए. 

अनूप इंजीनियरिंग लिमिटेड स्टॉक: निवेशक रणनीति

खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस:  649.00 रुपये

टार्गेट शेयर प्राइस:  720-750 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें