Stocks to Buy: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 439 अंकों की गिरावट के साथ 49,063.41 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.9 फीसदी की गिरावट 14,812 के स्तर पर खुला. पिछले सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 फीसदी मजबूत हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

आज के GEMS

उन्होंने आज पेपर सेक्टर में निवेश करनी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि Andhra Paper Ltd में Invest करना अच्छा ऑप्शन होगा. ये West Coast Paper की ग्रुप की एक कंपनी है. 2020 में इसका नाम बदला है, पहले ये Internationl paper के नाम से जाना जाता था. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.