Stock Market: अगर आप शेयर मार्केट (Stock Market) में पैसा लगाते हैं. अगर आप ट्रेडर हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. पीक मार्जिन के नियम (Peak Margin rules) आज से बदल गए हैं. इससे मार्जिन आज से ज्यादा होंगे. यह पीक मार्जिन का दूसरा फेज है. पहला फेज दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था, तब 25 प्रतिशत के पीक मार्जिन लगाए गए थे. आज से नया पीक मार्जिन दोगुना बढ़कर 50 प्रतिशत लगाया जाएगा. एक्सपर्ट के मुताबिक, दिसंबर से पहले मार्जिन कैलकुलेशन दिन के आखिर में करते थे. इसके बाद कार्वी और दूसरे कई मामले हुए थे. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसके बाद पीक मार्जिन को बाहर निकाला था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लीयरिगं कॉर्पोरेशन चार बार चेक करेगा मार्जिन (Clearing Corporation will check the margin four times)

इसका मतलब यह हुआ कि आपके दिनभर के जो ट्रेड्स होंगे, क्लीयरिगं कॉर्पोरेशन उसके चार स्नैप शॉर्ट लेगा. यानी चार बार यह देखेगा कि दिन में जो ट्रेड हुए उसमें मार्जिन कितने हैं.  उसके आधार पर दो सबसे ज्यादा मार्जिन होगा, उसका कैलकुलेशन करेगा और फिलहाल आपको उसका कम से कम 25 प्रतिशत मार्जिन रखना होगा. अगर आपने नहीं रखा तो आपको इसके एवज में पेनाल्टी लगेगी. यह नियम 1 दिसंबर से शुरू हो गया था. अब 1 मार्च से जो नए नियम लागू हो गए हैं, उसमें आपको कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन रखना होगा.

जून में आएगा तीसरा फेज (The third phase will come in June)

एक्सपर्ट का कहना है कि पीक मार्जिन का तीसरा फेज इस साल जून में आएगा जिसमें आपको कम से कम 75 प्रतिशत मार्जिन कम से कम रखना होगा. इसके बाद फिर सितंबर से पूरा 100 प्रतिशत रखना होगा. इसका मतलब एमआईएस ट्रेड जो आप लेते थे, वह अब धीरे-धीरे कम होगा. यानी आप जो मार्जिन ट्रेडिंग करते थे, उसमें प्रॉब्लम फेस करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर आज से आपको पीक मार्जिन पहले के मुकाबले ज्यादा देने होंगे.

पीक मार्जिन यहां होंगे लागू (Peak margin will be applicable here)

खबर के मुताबिक, पीक मार्जिन के आज से बदले नियम इंट्राडे, डिलीवरी और डेरिवेटिव (Intraday, delivery and derivatives) जैसे सभी सेगमेंट में लागू होंगे. चार में से सबसे ज्यादा मार्जिन को पीक मार्जिन माना जाएगा. सेबी ने इसके नियमों में बदलाव कर दिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.