Stock market Outlook: बाजार के लिए बीता हफ्ता गिरावट वाला रहा है. हालांकि सितंबर सीरीज में भी निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. बाजार में हालिया गिरावट के पीछे ग्लोबल सेंटमेंट ज्यादा हावी रहे हैं. महंगाई, चीन में प्रॉपर्टी संकट, कोरोनावायरस के फ्रेश मामले, सप्लाई चेन की दिक्कत और राहत पैकेज में कमी के चलते ग्लोबल बाजारों में दबाव रहा, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगले कुछ सेशन में बाजार में करेक्शन की आशंका है. ऐसे में निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. बेहतर है कि गिरावट आने पर अच्छा परफॉर्म कर रहे सेक्टर्स से क्वालिटी शेयर चुनें. 

नियर टर्म में जोखिम के संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि महंगाई और मंदी की चिंता के चलते ग्लोबल मार्केट में अस्थिरता रही, जिसकी वजह से घरेलू स्तर पर भी करेक्शन के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि पिछले हफ्ते ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बुल रन के लीडर रहे आईटी सेक्टर में मुनाफा वसूली देखी गई. अगर बुल रन में लीडर रहे सेक्टर में करेक्शन आता है तो बाजार में नियर टर्म में जोखिम के संकेत होते हैं. हालांकि यहां से अभी और क्लेरिटी की जरूरत है. 

टेक्निकल व्यू

संतोष मीना का कहना है कि निफ्टी के लिए आगे 17300-17250 एक मजबूत सपोर्ट जोन है, अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी में नीचे की ओर 16700 का लेवल भी दिख सकता है. जहां 17000 एक इंटरमीडिएट साइक्लोलॉजिकल सपोर्ट लेवल होगा. अपर साइड पर 17600 एक इमेडिएट और मजबूत हर्डल है. जिसके बाद 17725-17775 एक क्रिटिकल रेजिस्टेंस जोन है. 

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct के अनुसार अगर कोई बड़ा पॉजिटिव या निगेटिव सेंटीमेंट नहीं बनता है तो आने वाले कुछ दिनों में बाजार 17900-17400 की रेंज में कारोबार करता दिख सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस Samco के अनुसार निफ्टी अभी शॉर्ट टर्म एवरेज के आस पास ट्रेड कर रहा है. इसमें अने वोल दिनों में गिरावट से इनकार नहीं कर सकते हैं. आने वाले दिनों में इसमें 17250-17200 की रेंज तक गिरावट आ सकती है. इसलिए निवेशकों को सलाह है कि वे गिरावट पर ही खरीदारी करें. 

इन सेक्टर के शेयरों में आ सकती है तेजी

सेक्टर की बात करें तो निफ्टी फार्मा और निफ्टी PSU बैंकिंग इंडेक्स बेहतर स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं और आगे आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. जबकि निफ्टी IT में आगे भी कमजोरी देखने को मिल सकती है. यहां से शुगर स्टॉक बेहतर दिख रहे हैं और मौजूदा माहौल में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. 

कंसोलिडेशन जारी रहने की आशंका

मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च हेड( रिटेल), सिद्दार्थ खेमका का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहने की आशंका है. इनफ्लेशन, ग्लोबल लेवल पर कोविड के मामलों में फ्रेश बढ़ोतरी, चाइनीज रेगुलेटरी कंसर्न, सप्लाई चेन की दिक्कत और राहत पैकेज में कमी को लेकर ग्लोबल स्तर पर चिंता बनी हुई है. हालांकि घरेलू स्तर पर सेंटीमेंट पॉजिटिव हैं, जैसे कोरोना के मामलों में कमी, इकोनॉमिक एक्टिविटीज का बढ़ना. लेकिन ग्लोबल चिंताओं की वजह से बाजार में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है. 

स्टॉक स्पेसिफिक स्ट्रैटेजी

उनका कहना है कि इन वजहों से बाजार में आने वाले दिनों में मुनाफा वसूली का डर है. ऐसे में निवेशकों को आउटपरफॉर्म करने वाले सेक्टर्स से अंडरवैल्यूड शेयरों पर नजर रखनी चाहिए. स्टॉक स्पेसिफिक स्ट्रैटेजी मौजूदा समय में बेहतर रहेगी. 

टॉप पिक्स

ENGINEERS INDIA

सलाह: BUY

CMP: 78 रुपये

स्टॉप लॉस: 72 रुपये

टारगेट: 93 रुपये

समय: 3 महीने

DLF LTD

सलाह: BUY

CMP: 416 रुपये

स्टॉप लॉस: 385 रुपये

टारगेट: 469 रुपये

समय: 3 महीने

सलाह: HDFC Securities

Trent 

सलाह: BUY

एंट्री: 1010-1025 रुपये

स्टॉप लॉस: 948 रुपये

टारगेट: 1125 रुपये

समय: 3 महीने

National Aluminium

सलाह: BUY

एंट्री: 92-94 रुपये

स्टॉप लॉस: 86.50 रुपये

टारगेट: 101 रुपये

समय: 7 Days

सलाह: ICICI Direct