Stock Market Outlook: साल 2021 का अंतिम हफ्ता बजार के लिए बेहतर रहा है. अखिरी हफ्ते में निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. ओवरआल पूरे साल में दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. देखा जाए तो नए साल की शुरूआत बाजार के लिए रिकवरी मोड में है. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि यह कहना जल्दबाजी हेगी कि बाजार से अब अस्थिरता अब खत्म हो रही है. उनका कहना है कि नए साल की शुरूआत में बाजार में डोमेस्टिक फैक्टर डॉमिनेट करेंगे. कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के बीच कई राज्यों में बढ़ रही पाबंदियां बाजार पर असर डाल सकती हैं. अगले हफ्ते निफ्टी के लिए 17400-17500 का लेवल बेहद अहम होगा. 

बाजार की इन फैक्टर्स पर रहेगी नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Religare Broking के VP रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि आने वाले हफ्ते में बाजार के लिए नए साल की शुरूआत हो रही है. इस हफ्ते में कई हाई फ्रीक्वेंसी डाटा पर बाजार की नजर रहेगी. इसमें मंथली आटो सेल्स, इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI और इंडिया सर्विसेज PMI प्रमुख हैं. वहीं कोविड 19 के नए आंकड़े और ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट भी बाजार के लिए अहम होंगे. उनका कहना है कि हालांकि बाजार में पिछले 2 हफ्ते से रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि बाजार में अस्थिरता खत्म हो गई है. कोविड 19 के बढ़ रहे मामलों के चलते कुछ राज्यों में पाबंदियां शुरू हो गई हैं. अगर मामले और बढ़ते हैं तो पाबंदियां भी बढ़ेंगी. ऐसे में बाजार पर इसका असर होगा.  

क्या करें निवेशक

पॉजिटिव साइड की बात करें तो बैंकिंग पैक ने कुछ मजबूती हासिल की है, जिससे निफ्टी अगले हफ्ते एक बार फिर 17,500 का लेवल टच कर सकता है. मिक्स्ड संकेतों को ध्यान में रखते हुए, निवेशकों को सतर्क रुख अपनाने के साथ हेज्ड अप्रोच बनाए रखना चाहिए. मौजूदा रिकवरी में हर सेक्टर का पार्टिसिपेशन है, लेकिन आने वाले सप्ताह में बैंकिंग, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी दूसरे सेक्टर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. 

निफ्टी की कैसी रहेगी चाल

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि इस हफ्ते घरेलू फैक्टर बाजार को डोमिनेट कर सकते हैं. देखा जाए तो FIIs अभी भी नेट सेलर्स बने हुए हैं, जबकि बाजार को DIIs का लगातार सपोर्ट मिल रहा है. यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि नए साल के शुरूआत में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का बाजार को लेकर क्या रुख रहता है. उनका कहना है कि टेक्निकली निफ्टी वीकली चार्ट पर मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ मजबूती दिखा रहा है, जो बुलिश रिवर्सल साइन है. 

निफ्टी के लिए फिलहाल 17400-17500 एक क्रिटिकल रेजिस्टेंस जोन बना हुआ है. अगर यह स्तर ब्रेक होता है तो निफ्टी फिर से प्रीवियस स्विंग हाई 17640 का लेवल टच कर सकता है, जो अगला क्रिटिकल हर्डल है. यह लेवल भी ब्रेक होता है तो निफ्टी 18000 की ओर मूव कर सकता है. वहीं नीचे की ओर निफ्टी के लिए 17150 का 20-DMA मजबूत सपोर्ट जोन है. यह लेवल ब्रेक होता है तो निफ्टी 17000-16950 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.