कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बढ़त के साथ खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 102.02 अंकों की तेजी के साथ 38,316.49 पर और निफ्टी (Nifty) 19.70 अंकों की तेजी के साथ 11,360.85 के स्तर पर खुला. उधर, बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में अच्छी बढ़त देखने को मिली. बैंक निफ्टी (BANK NIFTY) 75 अंकों के सुधार के साथ 28,257.85 पर खुला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी में हरे निशान पर खुलने वाले स्टॉक में यस बैंक (+2.15%), एक्सिस बैंक (+1.68%), एचडीएफसी बैंक (+0.47%) और INDUSINDBK (+2.23%) शामिल हैं. 

निफ्टी में हरे निशान पर कारोबार करने वाले स्टॉक ओएनजीसी (+5.50%), टाटा मोटर्स (+5.03%), टाटा स्टील (+1.67%), भारती एयरटेल (+2.62%), विप्रो (+1.65%) अच्छा ट्रेड करते नजर आए. 

 

देखें Zee Business LIVE TV

बता दें कि सोमवार को मार्केट तेजी पर ही बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.16 अंकों की तेजी के साथ 38,208.24 पर खुला और 87.39 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 38,214.47 पर बंद हुआ.