Stocks To Buy: स्टॉक मार्केट (Stock Market) में ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ लंबे समय के लिए ही. आप हर रोज बाजार में पैसा लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी आज अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में पैसा लगा सकते हैं. फर्टिलाइजर स्टॉक्स काफी एक्शन में चल रहे हैं. जिसके चलते जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने एक शानदार फर्टिलाइजर स्टॉक को चुना है जो 79 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक से आप सुरक्षित निवेश करने के साथ-साथ बेहतर कमाई भी कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd) - जानिए कंपनी के बारे में

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, भारत के कर्नाटक राज्य में Chemical fertilizers की सबसे बड़ी निर्माता है.  इसके अलावा, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (MCF) एक एडवेंट्ज़ ग्रूप की कंपनी है, ज़ुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जिसके पास 53.03% इक्विटी शेयर हैं.

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स स्टॉक को चुनने की बड़ी वजह 

सभी फर्टिलाइजर स्टॉक्स को देखें तो ये स्टॉक सबसे सस्ते भाव पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का PE मल्टीपल 5 है. पहले ये Vijay Mallya की कंपनी थी, जिसके शेयर्स Income Tax Department ने जब्त कर लिए थे. जो लगातार बेचे जा रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते में आयकर विभाग ने अपनी सारी होल्डिंग बेच दी है. अब इस कंपनी में उनकी पूरी हिस्सेदारी खत्म हो गई है और इसलिए सप्लाई से जुड़ी समस्या भी थम गई है.

फर्टिलाइजर स्पेस में कुछ बड़ा होने की उम्मीद है. सरकार सारे प्लांट्स को गेस बेस ( gas-based units) कर सकती है. जिसका सीधा फायदा कंपनी की बैलेंस शीट पर दिखेगा. मल्टीपल और वैल्यूएशन के हिसाब से ये स्टॉक काफी सस्ता है. 

अनिल सिंघवी के मुताबिक, ये स्टॉक 100 रुपए तक के टार्गेट्स (Target Share Price) के लिए जा सकता है. शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिहाज से इस स्टॉक पर 75 रुपए का स्टॉप लॉस (Stop Loss) रखना चाहिए. 85 रुपए, 90 रुपए और 100 रुपए का शॉर्ट टर्म टार्गेट्स (Short Term Targets) के लिए खरीदारी करें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें