Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट (Stock Market) में ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ लंबे समय के लिए ही. आप हर रोज बाजार में पैसा लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी आज अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) में पैसा लगा सकते हैं. PSU स्टॉक्स काफी एक्शन में चल रहे हैं. जिसके चलते जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने एक शानदार स्टॉक को चुना है जो 149 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक से आप सुरक्षित निवेश करने के साथ-साथ बेहतर कमाई भी कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) - जानिए कंपनी के बारे में

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड लगभग नौ कारखानों और भारत के कई क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ एक भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी (aerospace and defence company) है. यह भारत सरकार के स्वामित्व में है और मुख्य रूप से Indian Armed Forces के लिए एडवांस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाती है. 

इसी के साथ भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भारत में स्थित एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र (Indian public sector) की इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. 1964 में स्थापित, भेल भारत का सबसे बड़ा पावर जेनरेशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्र है.

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय

BHEL और BEL में लगातार खरीदारी की राय दी जा रही है. BHEL का स्टॉक 40 रुपए से बढ़कर 50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले BEL को रिकमेंड किया था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, इस स्टॉक में 170 तक के टार्गेट्स के लिए अभी खरीदारी करें. 146 रुपए का इसमें स्टॉप लॉस रखें.

BML, BHEL और BEL इस वक्त मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. अनिल सिंघवी के मुताबिक, इस तीनों स्टॉक को खरीदारी की सलाह दी है. जिनमें टार्गेट्स 152/155/160 रुपए तक दिए गए हैं. सरकारी कंपनियां जैसे Capital Goods, Defence जैने सेक्टर्स में ज्यादातर सभी की रि-रेटिंग हो रही है. आने वाले समय में इन स्टॉक्स में भरपूर एक्शन देखने के लिए मिल सकता है. इसीलिए इन स्टॉक पर बनें रहें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें