Stock Market Expectations From Budget 2022: पिछले बजट से अबतक बाजार ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. बाजार से निवेशकों ने बीते 1 साल में जमकर पैसे कमाए हैं. बजट के बाद से ज्यादातर महीनों में बाजार में रैली देखने को मिली है. कोविड 19 के बाद से इकोनॉमिक रिकवरी आई. बजट एलानों से भी अर्थव्यवस्था के बूस्ट मिला. अब इस साल बजट ऐसे समय में पेश हेने जा रहा है, जब एक बर फिर देश्को में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हलांकि अर्थव्यवस्था रिकवरी मोड में है. मैक्रो कंडीशंस बेहतर हुए हैं और तमाम ग्रोथ इंडीकेटर्स पॅजिटिव संकेत दे रहे हैं. कॉरपोरेट अर्निंग में भी सुधार है. इस बार भी बाजार को बजट से बहुत सी उम्मीदें हैं. निवेशक भी यह जनना चाहेंगे कि बजट में किन सेक्टर्स पर जोर रह सकता है या बजट के बाद निवेशकों के पैसे किन सेक्टर या स्टॉक में बनेंगे. इस सभी मुद्दों पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने चोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के MD केआर चोकसी से बात की है.

क्या टैक्स में होगा बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केआर चोकसी का कहना है कि इस वित्त वर्ष टैक्स कलेक्शन जिस तरह से आ रहे हैं, यह पॉजिटिव संकेत है. नए साल के लिए सरकार ने 24.5 लाख करोड़ टैक्स रीसीप्ट की उम्मीद जताई थी और अबतक कलेक्शन बेहतर रह है. जीएसटी टैक्स कलेक्शन भी मजबूत है और यह लगातार हर महीने 1 लाख करोड़ के पर जा रहा है. इस वजह से बजट में टैक्स में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

किन सेक्टर पर करें फोकस

केआर चोकसी का कहना है कि इस बजट की बात करें तो निवेशकों को बैंकिंग, इंफ्रा, फार्मा और एग्री सेक्टर पर फोकस करना चाहिए. सरकार निश्चित रूप से इस बजट में खेती किसानी पर फेकस करेगी. इस सेक्टर के लिए बड़ा अलोकेशन हो सकता है. फार्म इकोनॉमी को बढ़ावा देने से एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा. 

इसके अलावा सरकार का फोकस इंफ्रा सेक्टर पर रहने वाला है. इससे इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर दोनों डिमांड बढ़ेगी. वहीं फार्मा सेक्टर को भी बजट से बूस्ट मिलने की उम्मीद है.

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर भी फोकस में रहने वाला है. वैसे भी इकोनॉमी सुधरने का फयदा इस सेक्टर को मिलता है. बैंकों की बैलेंसशीट सुधर रही है. कॉरपोरेट क्रेडिट ग्रोथ फिर आ रहा है. बैंकिंग सेक्टर के लिए यह बेहतर है. इसके अलावा आटो मोबाइल और आटो एंसिलरी थीम भी हिट रहने वली है. सेमीकंडक्टर की समस्या दूर हो रही है. आने वाले दिनों में अटे कंपनियों के नंबर्स अच्छे रहेंगे.

क्या इस साल भी बनेगा पैसा  

केआर चोकसी का कहना है कि 2022 में बाजार का मूवमेंट दोनों तरफ देखने को मिलेगा. बाजार एक दायरे में रहकर ट्रेड करता दिख सकता है. निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी करनी चहिए और रैली आए तो प्रॉफिट बुकिंग भी करें. उनका कहना है कि कॅरपोरेट अर्निंग में सुधार हो रहा है. आगे अच्छे नंबर्स आने से कंपनी के शेयरों में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी.