Budget Stocks Picks: कोरोना काल में जो शेयर अब तक रुके हुए हैं, उनमें आगे तेजी लौटने की संभावना बनी हुई है. इस बीच, Budget 2020-21 आने से पहले आपके पास शानदार कमाई का मौका है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक बजट से पहले अगर आप सस्‍ता शेयर खरीदने का मन बना रहे हैं तो महिंद्रा EPC इरिगेशन (Mahindra EPC Ltd) अच्‍छा शेयर रहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा EPC इरिगेशन (Mahindra EPC)

एक एग्री बेस्ड स्टॉक है. महिंद्रा ग्रुप (MahindraGroup) की ये कंपनी है. खासकर माइक्रो इरीगेशन (Micro-Irrigation) का कारोबार है. पाइपिंग सिस्टम, ड्रिप इरिगेशन (Drip irrigation) की बड़ी कंपनी है. महिंद्र ने 2011 में इसे Acquire किया था, जिसके बाद से लगातार कंपनी में ग्रोथ बनी हुई है. आने वाले समय में बहुत सी अहम चीजें है जिससे इस कंपनी को फायदा मिलेगा. पहला सरकार का एग्रीकल्चर पर फोकस से इसको सबसे ज्यादा मुनाफा होगा. खासतौर पर अगर बजट में किसानों को बड़ी सौगात मिलती है तो इस कंपनी को फायदा मिलेगा. 

कंपनी का अधिकरण इसीलिए किया गया था ताकि दूसरी ग्रुप कंपनी जैसे M&m जिनकी डिस्ट्रीब्यूशन रीच काफी अच्छी है उनका फायदा लिया जाए, ताकि इस कंपनी की सेल्स को बढ़ाया जा सके. कंपनी के FY 20 के नतीजों में भी इजाफा देखने के लिए मिला है.

कंपनी के फंडामेंटल्स

कंपनी के पिछले 3 साल में सेल्स 12% CAGR से बढ़ी. कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. साथ ही 3 साल में प्रॉफिट 34% CAGR से बढ़ा.

महिंद्रा EPC इरिगेशन

सेगमेंट           FY'17   FY'18    FY'19     FY'20

ROCE             6.9       6.3       11.3       18

RONW           7.3       3.5       7.6         13.6

P/BV               3.7       3.6       3.3         2.9

EBITDA           39        41        24.6       13.6

अनिल सिंघवी की राय

महिंद्रा EPC इरिगेशन: कंपनी के प्रमोटर्स काफी मजबूत है. Godrej और Mahindra ग्रूप जैसी बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां जो काफी कारगार होती है. ये एक इन्वेस्टर्स कंपनी रही हैं. अगर कभी महंगे भाव में इस शेयर में खरीदारी करते हैं तो कोई नुकसान होने की आशंका नहीं होगी. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक भी काफी अच्छा है. सरकार और महिंद्रा ग्रूप का एग्रीकल्चर सेक्टर पर फोकस बना हुआ है. Irriagtion सेक्टर में कॉम्पीटिशन भी कंपनी के लिए कम है. सबसे अच्छी बात ये है कि इन सब फेक्टर्स के बाद भी इस कंपनी का शेयर काफी सस्ता मिल रहा है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, बजट के लिहाज से और बजट के बाद भी ये एक अच्छा स्टॉक है जो आपके पॉर्टफोलियो में रखना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें