Stock in News: US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है. फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. Dow Jones 440 अंक चढ़ा जबकि Nasdaq में 4 फीसदी का उछाल आया. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज हलचल दिखेगी. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कंपनियों के नतीजे जारी

Tata Motors- अनुमान से कमजोर रहे नतीजे. आय 8.3 फीसदी बढ़ी है. लेकिन मार्जिन में अच्छा खासा कट देखा गया है. मार्जिन 7.9 फीसदी से घटकर 4.4 फीसदी पर आ गया है. कंपनी का घाटा 15.4 फीसदी बढ़कर 4987 करोड़ रुपए हो गया.

Biocon- कंपनी के नतीजे कमजोर रहे. आय 20 फीसदी बढ़ी है. मार्जिन 22.1 फीसदी से घटकर 18.7 फीसदी पर आया गया. मुनाफा 71.4 फीसदी बढ़कर 144 करोड़ रुपए रहा.

यूनाइटेड ब्रुवरीज- आय अनुमान के मुताबिक है. आय 118 फीसदी बढ़कर आई है. मार्जिन 8.5 फीसदी से बढ़कर 10.9 फीसदी हो गया.

आरती ड्रग्स- कंपनी की आय तो बढ़िया रही. लेकिन मुनाफा 29 फीसदी घटकर 34.8 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 14 फीसदी घटकर 11 फीसदी पर आया.

बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स

आज बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, SBI लाइफ, श्री सीमेंट, इंटेलेक्ट डिजाइन, जुबिलेंट फूड, M&M फाइनेंस, निप्पॉन लाइफ, श्रीराम टांसपोर्ट के नतीजे आएंगे.

TVS Motors- फंड जुटाने के लिए आज बोर्ड बैठक है.

Bajaj Finserv- शेयर विभाजन, बोनस इश्यू पर विचार संभव.

Indigo-SpiceJet- एयरलाइंस को सभी केस में कंप्लायंस सुनिश्चित जरूरी है.

 

डिक्सन टेक- कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. मुनाफा 2.5 गुना बढ़कर 45 करोड़ रुपए रहा. आय 53 फीसदी बढ़ी.मार्जिन 3 फीसदी बढ़कर 3.5 फीसदी रहा.

एलंटास बेक- बढ़िया नतीजे आते दिखे हैं. आय 49 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 63 फीसदी बढ़कर 20.6 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन भी 13 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी पर आ गया.

Jindal Stainless (Hisar)- ओवरऑल परफॉर्मेंस कमजोर रहे हैं. आय 24 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 14 फीसदी घटकर आया है.

एक्स डिविडेंड

आज ICICI लोम्बार्ड, सेल, SRF, Zydus Lifescience, Amara Raja, Au Small Finance का एक्स डिविडेंड डेट है.

 

खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन

BPLC- कैबिनेट ने ब्राजील प्रोजेक्ट में 12,000 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी.

SpiceJet- DGCA ने 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगाई. कंपनी का बयान- फ्लाइट ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

टेलिकॉम कंपनियों पर नजर- 5G नीलामी में दूसरे दिन भी 4000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली.5G में अब तक 1.49 लाख करोड़ रुपए की बोलियां मिली.

Exide Industries- कंपनी ने बेंगलुरु में Li-Ion बैटरी के लिए जमीन का करार किया है.