Star Health IPO Subscription Status: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलॉइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) के IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला है. इश्यू के आखिरी दिन दोपहर तक यह सिर्फ 0.55 गुना ही भर पाया है. हलांकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. निवेशकों के सुस्त रिस्पांस और मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए कंपनी के स्टॅक की कमजोर लिस्टिंग होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर आपने अबतक IPO में पैसे नहीं लगाए हैं तो क्या करना चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानते हैं Star Health के IPO पर स्ट्रैटेजी.

वैल्युएशन है महंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि Star Health ने IPO के लिए पियर्स कंपनियों की तुलना में वैल्युएशन ज्यादा रखा है. इसी सेक्टर में काम कर रही आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जैसी कंपनी की तुलना में Star Health का वैल्युएशन महंगा है, जिससे निवेशकों का इस तरह का रिस्पांस आया है. हालांकि इसमें एक पॉजिटिव बात यह है कि राकेश झुनझुनवाला जैसे बाजार के माहिर निवेशक अपनी हिस्सेदारी नहीं घटा रहे हैं, उन्हें कंपनी पर भरोसा बरकरार है. 

अब निवेशक क्या करें

फिलहाल अगर आपने अबतक निवेश नहीं किया है तो स्टॉक लिस्ट होने का इंतजार करना चाहिए. अगर स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से कम पर लिस्ट होता है तो उसे लंबी अवधि के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. उनका कहना है कि कंपनी का ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड दमदार है. प्रमोटर्स भी बेहतरीन हैं. कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस के कारोबार में मार्केट लीडर है. कंपनी का डबल डिजिट में मार्केट शेयर है. 

निगेटिव यह है कि इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में कंपनी नुकसान में रही है. पिछले वित्त वर्ष में भी नुकसान में रही थी. हालांकि आगे मुनाफा रहने की उम्मीद है. दूसरा वैल्युएशन ज्यादा है, यह पियर्स से महंगा लग रहा है. 

कौन सा हिस्सा कितना भरा

Star Health के IPO में 75 फीसदी के करीब हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था. यह हिस्सा अबतक 0.64 गुना भरा है. इस इश्यू में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह अबतक 0.12 गुना भर पाया है. रिटेल निवेशकें के लिए इश्यू में करीब 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो अबतक 100 फीसदी या 1.03 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजव हिस्से को अबतक 0.07 गुना ही बोली मिली है. अेवरआल यह इश्यू अबतक 0.55 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. 

IPO के बारे में

Star Health के IPO में 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर किए जाएंगे. वहीं इसमें 5.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Star Health ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 870-900 रु प्रति शेयर तय किया है. जबकि लॉट साइज 16 शेयरों का होगा. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 900 रुपये के लिहाज से इस इश्यू में कम से कम 14400 रुपये लगाने जरूरी होंगे. इसके बाद 16 शेयरों के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.