अगर आप शेयर बाजार (Share market) के किसी स्‍टॉक में निवेश (Invest) करना चाहते हैं तो एक शेयर बेहतरीन रिटर्न दे सकता है. 2 साल में शानदार रिटर्न के लिए आकर्षक वैल्युएशंस वाले इस दमदार शेयर में करें निवेश. Zee Business के खास शो 'मालामाल वीकली' में चैनल के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज पसंदीदा शेयर चुना है  SML Isuzu. साथ ही बताए है अपनी पसंद के 4 बड़े कारण.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 साल में शानदार रिटर्न के लिए आकर्षक वैल्युएशंस वाले इस दमदार शेयर में करें निवेश...अनिल सिंघवी ने बताए पसंद के 4 बड़े कारण#ZeeMaalamaalWeekly#NSE #BSE #Sensex #Nifty @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/RUYafOd8GG

मजबूत प्रोमोटर्स- अनिल सिंघवी के मुताबिक यह कंपनी अगर आप कहीं भी घूमने जा रहे हैं, या फिर एयरपोर्ट पर हैं, जो भी मीनी लगजरी बसिस दिखेंगी SML Isuzu की दिखेंगी, मोनोपोली बिज़नेस है इनका, लग्जरी बस और high end buses बनाने में नंबर 1 है.

आकर्षक वैल्युएशंस-  कंपनी के वैल्युएशंस कॉफी आकर्षक है. 10 साल के लोवेस्ट वैल्युएशंस पर ट्रेड कर रहा है. कैश EPS देखिए. कैश eps अभी भी 29-30 रुपय के आस-पास है. कैश earning है. वित्तीय वर्ष 20-21 में 12-13 पर eps करेगा. अलगे साल फिप 22-23 के आस-पास रहेगा. 

डीलिस्टिंग का दावेदार- डीलिस्टिंग का कैंडिडेट है. पहले भी कंपनी ने कोशिश की 400 के आस-पास डीलिस्टिंग की. खराब साईकिल में भी कोशिश जारी है. प्राइस कम से कम 530-600 तक आएगी. 

मजबूत ग्रोथ की संभावना- Mini luxury और high end buses में इस कंपनी का मोनोपली बिज़नेस है. जिस तरह से

नए एयरपोर्टस लॉन्च हो रहे हैं साथ ही Tourists Destination ज्यादा डेवल्प हो रहे हैं. इससे कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती है. कंपनी के दोनो प्रमोटर्स HYBRIH VEHICLES, HYBRID BUSES, ELECTRIC BUSES बनाती है. आगे आने वाले टाईम में अगर इन प्रोडक्टस का बिज़नेस बढ़ता है तो ग्रोथ होगी. 

खरीदने का लक्ष्‍य

अनिंल सिंघवी के मुताबिक, दो साल के लिए इस स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए. साल भर के View के हिसाब से 530-600 का टारगेट रख सकते हैं. अगर आप इन्वेस्टमेंट या डिलिस्टिंग के हिसाब से ट्रेड करना चाहते हैं या 600-675 के टारगेट पर लेकर लंबे समय के लिए चलना चाहिए. इंवेस्टमेंट के purpose से अपने Portfolio में ऐड कर लें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन लेवल्स पर खोने के लिए कुछ भी नहीं है. क्योकिं स्टॉक में 350 रुपय के आस पास एक बहुत मजबूत स्पोर्ट है. स्टॉक में बॉट्म हिट हो चुका है. और गिरावट भी बहुत बढ़ी आई है. ये स्टॉक 700 के लेवल्स पर जाएगा. जो कि मौजूदा स्तरों से  70-80% का upside है.