Silver ETF: अब म्यूचुअल फंड निवेशक सोने की तरह चांदी में भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के जरिए निवेश कर सकेंगे. आज से सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) निवेश के लिए खुल गया है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने सिल्वर ईटीएफ के लिए नए नियम को लागू कर दिया है. बता दें कि 9 नवंबर को सेबी ने नियमों में बदलाव किया था. अब से निवेशक सोने की तरह चांदी में भी निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत चांदी और चांदी से संबद्ध उत्पादों में कम से कम 95 फीसदी का निवेश करना होगा. 

न्यूनतम 95 प्रतिशत निवेश करना जरूरी होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने अपने सर्कुलर में कहा है कि चांदी ईटीएफ (Silver ETFs) को चांदी और चांदी से संबंधित निवेश साधनों में न्यूनतम 95 प्रतिशत निवेश करना जरूरी होगा. इसके साथ ही बाजार नियामक ने चांदी वाले एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी) को भी चांदी ईटीएफ के लिए निवेश साधन के रूप में मान्यता दी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Shriram Properties का IPO 100% सब्सक्राइब, अनिल सिंघवी- रिस्क लेने की ताकत है तो लगाएं पैसे

9 नवंबर को नियम में सेबी ने किया था बदलाव

बीते 9 नवंबर को, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड पेश करने के लिए नियमों में संशोधन किया. सेबी ने स्पष्ट किया है कि हर कमोडिटी बेस्ड फंड के लिए समर्पित फंड मैनेजर जरूरू नहीं है. नियामक ने कहा कि चांदी की ईटीएफ यूनिट में निहित चांदी का फिजिकल वेरिफिकेशन म्यूचुअल फंड के सांविधिक लेखा परीक्षक (statutory auditor) द्वारा किया जाएगा और छमाही आधार पर ट्रस्टियों को इसकी रिपोर्ट करेगा.