अमेरिका में महंगाई में राहत के बीच ब्याज दरें घटने के कोई संकेत नहीं हैं. क्रिप्टो बाजार में तेज गिरावट आई है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

अमेरिका में घटते रिटेल और होलसेल महंगाई के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के मिनट्स में ब्याज दरें जल्द घटाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि जब तक महंगाई की चिंता है, तबतक पॉलिसी सख्त रहेगी. ब्याज दरों पर फेड के सतर्क रुख से बेहद सीमित दायरे में कारोबार के बाद अमेरिकी बाजारों में हल्की कमजोरी रही. डाओ करीब 65 अंक गिरा तो लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद नैस्डैक 85 अंक नीचे बंद हुआ. GIFT निफ्टी 19850 के पास सपाट है. डाओ फ्यूचर्स सुस्त था. निक्केई 150 अंक मजबूत हुआ है.

2. कमोडिटी रिपोर्ट

कमजोर डॉलर से सोना 20 डॉलर उछलकर 2000 डॉलर के ऊपर निकला तो चांदी 1 परसेंट चढ़कर 24 डॉलर के पास पहुंचा है. कच्चा तेल 82 डॉलर के ऊपर सपाट है.

3. क्रिप्टो बाजार में बड़ी गिरावट

सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज चलाने वाली कंपनी Binance के चीफ नियमों के उल्लंघन के चलते पद छोड़ेंगे. खबर से बिटकॉइन समेत पूरे क्रिप्टो बाजार में 5 से 8 परसेंट तक की तेज गिरावट आई है.

4. IPO हलचल

प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. आज टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ गांधार ऑयल रिफाइनरी, फेडबैंक फाइनेंशियल और फ्लेयर राइटिंग के IPO भी खुलेंगे. उधर, IREDA का IPO पहले दिन 2 गुना भरा. अनिल सिंघवी की ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.

5. TCS को झटका

TCS को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का झटका लगा है. EPIC सिस्टम्स मामले में याचिका खारिज होने के चलते कंपनी को 1166 करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा. चालू तिमाही में TCS 1041 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च दर्ज करेगी.

6. Texmaco QIP

टेक्समैको रेल ने कल 750 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च किया है. इंडिकेटिव प्राइस करीब 129 रुपए है.

7. BYJU को नोटिस

ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी है. ED ने Think & Learn और BJYU रविंद्रन को करीब 9400 करोड़ का कारण बताओ नोटिस  जारी किया है.