सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं वो सारी जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट का हाल

बॉन्ड यील्ड में उछाल और ग्लोबल तनाव के बीच अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे. डाओ 300 अंकों के उतार-चढ़ाव में 13 अंक ऊपर बंद तो नैस्डैक 35 अंक गिर गया. GIFT निफ्टी 25 अंकों की नरमी के साथ 19800 के नीचे आया है. डाओ फ्यूचर्स 75 अंक गिरा और निक्केई भी 100 अंक कमजोर रहा. देखें मार्केट Live: Stock Market LIVE: शेयर बाजार का आज कैसा रहेगा मूड? इन कंपनियों के नतीजों पर रहेगी नजर

2. बॉन्ड यील्ड उछला

अमेरिका में रिटेल बिक्री के मजबूत आंकड़ों के बाद बॉन्ड यील्ड में उछाल आया. 10 साल की यील्ड करीब 15 बेसिस प्वाइंट चढ़कर 4.85 परसेंट के पास पहुंची तो 2 साल की यील्ड 23 साल की ऊंचाई पर 5.2 परसेंट के ऊपर चल रही है. 

2. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल फिर से 2 हफ्ते की ऊंचाई पर 91 डॉलर के ऊपर निकला है. सोना 1925 डॉलर पर सपाट तो चांदी एक परसेंट चढ़कर 23 डॉलर के करीब पहुंचा. इधर मंगलवार को भारत सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाकर 9,050 रुपये प्रति टन कर दिया. नई दर बुधवार से प्रभावी हो जाएंगी.

3. इजरायल में जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल का दौरा करेंगे, लेकिन गाजा के हॉस्पिटल पर रॉकेट हमले के बाद जॉर्डन की यात्रा की रद्द हो गई है. पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा अस्‍पताल हमले से नाराज हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडेन, रद्द किया जॉर्डन का दौरा

Q2 Results: L&T ग्रुप की कंपनी ने निवेशकों को दिया 850% डिविडेंड का तोहफा, 27 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट तय

5. कमजोर नतीजे

बजाज फाइनेंस और ICICI Pru के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. LTTS अनुमान के मुताबिक लेकिन गाइडेंस में कटौती की. कैनफिन होम्स और सिंजीन का प्रदर्शन मिला-जुला रहा.

6. IPO/OFS

आज से IRM एनर्जी का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 480 से 505 रुपए रहेगा. HUDCO OFS के जरिए 7 परसेंट तक हिस्सा बेचेगी. ऑफर प्राइस 79 रुपये रखा गया है. आज नॉन रिटेल और कल रिटेल के लिए इश्यू खुलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें