शेयर बाजारों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अदानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

साल के पहले दिन अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. डाओ 200 अंक सुधरने के बाद 25 अंक ऊपर बंद तो नैस्डैक ढाई सौ अंक लुढ़का. GIFT NIFTY करीब 70 अंक गिरकर 21700 के पास पहुंचा है.. डाओ फ्यूचर्स सपाट चल रहा है. जापान के बाजार आज भी बंद हैं.

2. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल लगातार चौथे दिन की कमजोरी में एक परसेंट गिरकर 76 डॉलर तक लुढ़का है. सोना 63300 तो चांदी 74100 के ऊपर सपाट चल रहा है.

3. अदानी-हिंडनबर्ग मामला

अदानी ग्रुप के लिए आज बड़ा दिन है. हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.

4. बैंकों के डिविडेंड

RBI ने बैंकों के डिविडेंड की घोषणा पर जारी किए नए ड्राफ्ट नियम. चालू वित्त वर्ष में कम से कम 6% NPA समेत कई अन्य शर्तें पूरी करनी होंगी जरूरी. 31 जनवरी तक मांगे सुझाव.

5. बिजनेस अपडेट

हीरो मोटो ने दिसंबर में बेची अनुमान से कम गाड़ियां. बिक्री 3 लाख 94 हजार के पास सपाट. तीसरी तिमाही में D-Mart की आय 17 परसेंट तो V-Mart की आय 14 परसेंट बढ़ी. PNB के घरेलू एडवांसेज 14 परसेंट बढ़े तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्रॉस एडवांसेज में 20 परसेंट और CSB Bank में 22 परसेंट से ज्यादा ग्रोथ.

6. हिट एंड रन पर हड़ताल

गृह सचिव से बातचीत के बाद ट्रांसपोर्टरों ने खत्म की हड़ताल. अभी नहीं लागू होगा हिट एंड रन कानून, सरकार ऑपरेटर्स की मांग पर विचार करने को तैयार.