अमेरिकी बाजारों में गिरावट जारी है और बॉन्ड यील्ड और डॉलर में तेजी बनी हुई है.आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के बीच दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए. डाओ दिन की ऊंचाई से 275 अंक फिसलकर सिर्फ 10 अंक ऊपर बंद तो नैस्डैक लगातार पांचवें दिन कमजोरी के साथ 80 अंक गिरा. GIFT NIFTY 21775 के पास सपाट चल रहा है. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर है तो निक्केई में 150 अंक की तेजी आई है.

2. बॉन्ड यील्ड चढ़ी

बाजार के निगेटिव सेंटीमेंट के बीच अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3 हफ्ते में पहली बार 4 परसेंट के ऊपर चढ़कर बंद हुई है. डॉलर इंडेक्स 102 के ऊपर सपाट चल रहा है. 

3. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल उठापटक के बीच हल्की नरमी के साथ 78 डॉलर के नीचे पहुंचा है. सोना 63600 तो चांदी 72300 के ऊपर सपाट है.

4. Grasim राइट्स इशू

Grasim के बोर्ड ने राइट्स इश्यू से 4000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है. 1812 रुपए के भाव पर 2.2 करोड़ राइट्स शेयर जारी होंगे. रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी है. 

5. बिजनेस अपडेट

दिसंबर तिमाही में RBL Bank के ग्रॉस एडवांसेज 20 परसेंट तो J&K Bank के ग्रॉस एडवांसेज 14 परसेंट बढ़े. Utkarsh Small Finance Bank के ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो और L&T Finance की रिटेल लोन बुक में 31 परसेंट ग्रोथ दर्ज हुई है.

6. इथेनॉल इंसेंटिव

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मक्के से बने एथेनॉल के लिए इंसेंटिव करीब पौने छे रुपए लीटर बढ़ाया. ये India Glycols और BCL Industries जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है.

7. कैबिनेट मीटिंग

आज सुबह साढ़े दस बजे कैबिनेट की बैठक है, जिससे निकलने वाले फैसलों पर नजर रहेगी.

8. IND vs SA

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर 1-1 से ड्रॉ की सीरीज... सिर्फ डेढ़ दिन में खत्म होने वाला इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच...